मुम्बई में महिला से ऑन लाइन ठगी मामले को लेकर मुम्बई पुलिस मुंगेर से दो युवक को गिरफ्तार कर ले गई साथ

Share With Friends or Family

मुम्बई में महिला से ऑन लाइन ठगी किये जाने के मामले को लेकर मुम्बई पुलिस मुंगेर पहुंची,दो लोगों को गिरफ्तार कर अपने साथ मुम्बई लेकर गई,दिसम्बर 2022 का है मामला।

दरअसल 4 दिसम्बर 2022 को मुम्बई कि एक महिला के साथ मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के परसन्डो गांव निवासी दो युवकों राजन ओर किशोर कुणाल उर्फ अभिनव ने बैंक का नोडल अधिकारी बन बैंक ऑफ महारास्ट्र कि महिला खाता धारी से यह कह कर 2 लाख 70 हजार 999रु0 कि ऑन लाइन ठगी कर ली की उस महिला के मोबाइल पर एक मैसेज भेजा हुआ है जिसका बेल i-con दबाने पर उसे 2000 रुपए का इनाम मिलेगा उक्त महिला ने लालच में आकर बेल i-con को दबा दिया जिससे उसके बैंक खाता से पैसा निकल गया जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने जोगेश्वरी पुलिस स्टेश में दर्ज कराई

इस सूचना के बाद मुम्बई पुलिस ने साइबर क्राइम के तहत IPC कि धारा 420 और IT एक्ट 66CD के तहत प्राथमिकी 493/22 दर्ज करते हुए उक्त मामले के आरोपी कि गिरफ्तारी के लिए मुम्बई पुलिस कि 3 सदस्यीय टीम मुंगेर पहुंची। इस 3 सदस्यीय टीम में एक महिला SI सुनीता रामदास भोसले और दो हवलदार शामिल थे। मुम्बई पुलिस कि टीम ने हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के परसन्डो गांव निवासी दो युवकों राजन कुमार,पिता- शिव कुमार सिंह और किशोर कुणाल उर्फ अभिनव पिता-अनिल कुमार को गिरफ्तार कर मुंगेर सदर अस्पताल लेकर आई जहाँ पर उक्त दोनों आरोपियों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मुंगेर व्यबहार न्यायालय में CJM कोर्ट में उपस्थापन के बाद दोनों आरोपियों को अपने साथ मुम्बई ले गई।

Share With Friends or Family

Leave a Comment