मुंगेर जिला पुलिस केंद्र स्थित सभागार में नवनियुक्त एवं नव प्रशिक्षित पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के पुलिस को गुणवत्तापूर्ण पदाधिकारियों अनुसंधान के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन . एसपी ने कहा कि खाखी वर्दी लोगों के जान-माल की सुरक्षा और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए आपको दिया गया है. जरूरी है कि इमानदारी के साथ अपने कर्तव्य और आपके कंधों पर दिये गये दायित्वों का निर्वहन करना है. तभी आप एक सफल पुलिस पदाधिकारी बन सकते है.
दरअसल मुंगेर पुलिस केंद्र स्थित सभागार में नवनियुक्त एवं नव प्रशिक्षित पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के पुलिस पदाधिकारियों के दो दिवसीय कार्यशाला के समापन पर वर्ष 2018-19-20 के पुलिस अधिकारियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से कई घटनाओं को दिखा कर उन घटनाओं पर आधारित एफआईआर उचित धारा में दर्ज करने की जानकारी दी. एसपी जग्गू नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि ये अधिकारी पुलिस एकेडमी में पहले ही प्रशिक्षण लिए है. लेकिन एक सफल पुलिस पदाधिकारी बनाने के लिए जिले में इस तरह का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. ताकि ये अधिकारी अगर थाने में प्रतिनियुक्त हो तो कांडों के अनुसंधान में आपके समक्ष कोई दिक्कत नहीं आये.
प्रशिक्षण के दूसरे दिन एसपी ने खुद प्रोजेक्टर के माध्यम से कई घटनाओं को दिखा कर उन घटनाओं पर आधारित एफआईआर उचित धारा में दर्ज करने की जानकारी दी. प्रशिक्षण ले रहे पुलिस अवर निरिक्षकों को एसपी ने एक कहानी सुनाई और उस पर कांड दर्ज करने से लेकर अनुसंधान, साक्ष्य जुटाने, जख्म व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा. ताकि अपराधी को न्यायालय से सजा दिलाया जा सके. जिस पर सभी 84 पुलिस अधिकारियों ने उस कहानी पर रिपोर्ट तैयार किया. विदित हो कि दो दिनों तक डीएसपी मुख्यालय आलोक रंजन, कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेंद्र पांडे, जमालपुर सर्किल इंस्पेक्टर पप्पु कुमार शारदा ने प्रशिक्षण दिया।