मुंगेर सदर अस्पताल में उस समय सारे मरीज आश्चर्यचकित हो गए जब एक शराबी पति ने अपने पत्नी से कान पकड़ माफी मांगते हुए अब शराब न पीने कि कसम खाई । एक दिन पूर्व पत्नी ने पति के शराब पीकर मारपीट करने के आदत से तंग आ जहर खा लिया था । जिसे लोगों के द्वारा सदर अस्पताल में भरती कराया था।
दरअसल पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत सफियाबाद ओपी अंतर्गत परहम निवासी पप्पू चौधरी जो मजदूरी का काम किया करता था और शराब पीकर हर दिन घर में पत्नी रीना देवी के साथ मारी पीट कि घटना को अंजाम देता था। अपने शराबी पति के के द्वारा प्रतिदिन किए जा रहे मारपीट व झगड़ा के बाद 35 वर्षीय पत्नी रीना देवी ने घर में रखा खेत में देने वाला जहर पी लिया। तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार पप्पू चौधरी को चार बेटा है तीन बेटा बाहर रह काम करता है। और पति शराब के नशे में घर में झगड़ा झंझट किया करता था । रीना देवी ने बताया की पति के द्वारा रोज रोज शराब पीकर झगड़ा करने कि आदत से तंग आ उसने जहर खा लिया।
वही जब दूसरे दिन पति को होश आया और उसे सारी बातों कि जानकारी लगी तो वो काफी सरबिंदा महसूस किया और पत्नी को देखने सदर अस्पताल पहुंचा और कान पकड़ते हुए पत्नी से माफी मांगते हुए कभी शराब न पीने का वादा किया । वही इस नजारा को देख वार्ड में भरती मरीज भी आश्चर्यचकित रह गए । पप्पू चौधरी ने कैमरे के सामने भी शराब न पीने कि कसम खाई और अब वह अपने परिवार को देखेगा और कभी शराब नहीं पियेगा।