मुंगेर में सम्राट चौधरी के भाजपा के प्रदेश बनने पर खुशी का माहौल, पिता ने कहा वो भविष्य के सीएम है

Share With Friends or Family

बिहार के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बनने के साथ ही उनके गृह जिला भाजपा कार्यकर्ता में जहां जश्न का माहौल है । कहीं पटाखे जलाए जा रहे तो कहीं मिठाई खिला भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा रहे । तो सम्राट चौधरी के पिता सात बार विधायक , पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य कि कामना करते हुए कहा की वो भविष्य के सीएम है ।

दरअसल आज भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी के नाम की घोषणा होते ही उनके गृह जिला मुंगेर सहित उनके पैतृक आवास तारापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता सहित लोगों में जश्न का माहौल व्याप्त हो गया । उनके पैतृक आवास में बधाई देने के लिए लोगों का आने का सिलसिला शुरू हो गया । कई जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाए तो मुंगेर मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला अबीर गुलाल लगाया।

वहीं सम्राट चौधरी के पिता सात बार विधायक , पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने मीडिया को बयाना देते हुए कहा की उनकी यह आकांक्षा है कि उनका बेटा भविष्य में सीएम बन बिहार का नेतृत्व करे । साथ ही कहा कि भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष होना आज के समय में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जो उनके कार्य करने की शैली और व्यवहार को देखते हुए भाजपा कार्यकारणी ने उनके बेटा को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुना । जिससे वे काफी खुश है और अपने बेटे कि उज्ज्वल भविष्य कि कामना करते है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment