मुंगेर में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी, दो लोगों को लगी गोली, हाय सेंटर रेफर

Share With Friends or Family

मुंगेर में बर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई गोलीबारी। गोलीबारी में एक नाबालिग सहित दो लोगों को लगी गोली। घायल अवस्था में इलाज के लिय दोनों घायलों को लाया गया सदर अस्पताल। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर किया गया रेफर। वही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी।

IMG 20230412 200652

दरअसल मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर गांव में बुधवार की शाम वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में 30 वर्षीय युवक चंदन कुमार और 8 वर्षीय अनुभव कुमार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। चंदन कुमार के जबरा तथा अनुभव के सीना में गोली लगे रहने के कारण सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल चंदन के चाची बिंदु देवी और चाचा गणेश यादव ने बताया कि पड़ोस के ही अर्जुन यादव के पुत्र भीषण यादव जो आर्मी का जवान है वह हाल ही में छुट्टी पर घर आया था और बुधवार की शाम किसी से झगड़ रहा था। इसी बीच भीषण यादव और उसके साथ परिवार के अन्य सदस्य फायरिंग करने लगे। इस दौरान एक गोली चंदन कुमार के जबरा में तथा उसके चचेरे भाई 8 वर्षीय अनुभव कुमार के सीने में जा लगी।

चंदन के पिता शशि भूषण यादव और अनुभव के पिता अरुण यादव दोनों किसान हैं। घायलों के परिजनों ने बताया कि गोलीबारी करने वालों में भीषण यादव के अलावा सभी शराब का कारोबार करते हैं और इसी को लेकर बुधवार की शाम झगड़ा हो रहा था। गोलीबारी करने वालों में आर्मी का जवान भीषण यादव उसका भतीजा सोनू कुमार एवं शिवम कुमार , लड्डू यादव , मन्नू यादव, वीरू यादव, नकुल यादव सहित अन्य शामिल थे। वही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष दलजीत झा ने बताया कि शंकरपुर में गोलीबारी की सूचना मिली है। फिलहाल घायल और उनके परिजनों का फर्द बयान लिया जा रहा है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Share With Friends or Family

Leave a Comment