मुंगेर में पानी को लेकर ग्रामीण उतरे सड़क पर, ग्रामीण ने भीषण गर्मी में पानी सप्लाई चालू करने की मांग को लेकर बरियारपुर खरगपुर मुख्य मार्ग को बहादुरपुर गांव के समीप सड़क जाम कर दिया है। जाम से दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई है। सड़क जाम की सूचना स्थानीय प्रशासन तथा पीएचडी विभाग को दी गई है। मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुटी है। मामला बरियारपुर प्रखंड के दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 16 के ग्रामीणों ने सड़क जाम किया है।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर के बरियारपुर खड़गपुर एन एच 333 सड़क मार्ग में बहादुरपुर गांव के समीप हर घर जल नल के तहत घरों में जल नहीं मिलने के कारण जल उपभोक्ताओं ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम होते ही सड़क की दोनों दिशाओं में गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। जल उपभोक्ताओं ने कहा कि पिछले 4 दिनों से हम लोगों के लिए वार्ड संख्या 16 में जल मीनार से जल आपूर्ति नहीं की जा रही है जिस कारण इस भीषण गर्मी में जहां की जल की अत्यंत आवश्यकता होती है जिस कारण हम लोग परिवार के लिए जल हेतु इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
दूरदराज इलाके से जाकर अपने अपने घरों के लिए जल लाना पड़ता है वार्ड सदस्य बबीता देवी ने कहा कि 10 अक्टूबर 2022 से यह जल मीनार संचालित हो रहा है जिस का संचालन मनोज कुमार कर रहे हैं। यह जल मीनार मनोज कुमार के जमीन पर संचालित हो रहा है और इसके अनुरक्षक मनोज कुमार हैं। जिनको अभी तक एक भी पैसे का भुगतान नहीं किया गया है जिस कारण पिछले 4 दिनों से जल उपभोक्ताओं के लिए पानी देना बंद कर दिया गया है।
वही शामपुर थाना के एएसआई राम कुमार राम एवं लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष विनय कुमार गुड्डू जाम स्थल पर पहुंचे एवं जाम कर रहे लोगों को समझाते हुए सड़क जाम को हटवाए। और जल्द से जल्द पानी उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। सड़क जाम हटते ही गाड़ियों की लगी लंबी-लंबी कतारें धीरे-धीरे आगे बढ़ने शुरू हुई।