मुंगेर में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक के समीप केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ दीया एक दिवसीय धरना। उन्होंने जातीय गणना, महंगाई बेरोजगारी संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग, किसानों की आय दोगुनी करने, उन्माद उत्पाद की राजनीतिक पर रोक लगाने आदि मसलों पर महागठबंधन के नेताओं ने दिया धरना। और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर में महागठबंधन के सभी प्रमुख पार्टी के साथियों के साथ आज मुंगेर जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया । इस धरना में महागठबंधन के सभी दलों कार्यकर्ता मौजूद थे । वहीं मुंगेर जिला मुख्यालय किला परिसर में भी महागठबंधन के सभी दलों के अध्यक्ष के अलावा कार्यकर्ता प्रदेश से आए प्रदेश प्रवक्ता मंजीत के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया । अपने संबोधन में नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की भाजपा सरकार ने 9 सालों में देश को बदहाल एवं तबाह कर दिया है।
वही महंगाई चरम पर है, जनता त्रस्त है, नोटबंदी और जीएसटी की मार से छोटी और मसाले व्यवसाय अभी तक उधर भी नहीं पाए थे 2000 के नोट बंद कर काला धन पर हमला का एक बार फिर भ्रम पैदा किया जा रहा है, भाजपा शासन में कारपोरेट लूट अपने चरम पर है । कॉरपोरेट की संस्थाओं व्यापार के लिए आम लोगों का पैसा कम ब्याज दरों पर दिया जा रहा है। भाजपा द्वारा दलितों पिछड़ों के आरक्षण में कटौती के मुताबिक अनवरत जारी है। वही धरना को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता मनजीत सिंह ने कहा कि मोदी शासन के अनुसार जनता की चरम दवाई बर्बादी लूट दमन और नफरत का भयानक दौर साबित हुआ है।
विगत 75 वर्षों में बेरोजगारी की ऐसी भयानक स्थिति कभी सामने नहीं आई थी प्रत्येक साल 2 करोड रोजगार का वादा भी पूरी तरह से झूठा साबित हुआ। केंद्र सरकार के कार्यालयों में लाखों पद खाली पड़े हैं लेकिन सरकार उन पर कोई बहाली नहीं कर रही है। वही धरना की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष त्रिकोणी नारायण शर्मा ने की। वही संचालन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अशोक मंडल ने किया। धरना पर मुख्य अतिथि जनता दल यू के पूर्व विधायक सा प्रदेश प्रवक्ता मनजीत सिंह ने थे। तो वहीं विशिष्ट अतिथि जनता दल यू मुंगेर विधानसभा प्रभारी अशरफ समीम और जनता दल यू जिला अध्यक्ष नचिकेता मंडल थे। और महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता धरना में मौजूद थे।