मुंगेर में हीटवेव का कहर लगातार जारी, मरीजों से भरा सदर अस्पताल , खुले में इलाज कराने को मजबूर हुए मरीज, लोगों ने कहा इस तरह की गर्मी नहीं देखी थी पहले

Share With Friends or Family

मुंगेर में हीटवेव का कहर लगातार जारी है । प्रतिदिन अस्पताल पहुंच रहे 2 दर्जन से ज्यादा डायरिया और बुखार के मरीज। जिस कारण अस्पताल में अन्य मरीजों को नही मिल रहा बेड । बेड नही मिलने के कारण इस चिलचिलाती गर्मी में खुले में इलाज कराने को मजबूर है मरीज । तो वहीं हिट वेव का कहर देखते हुए डीएम ने गर्मी छुट्टी खत्म हो खुल रहे स्कूलों को पुनः बंद करने का दिया निर्देश।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर जिला में हिट वेव का कहर लगातार दिखने को मिल रहा । और इस हीट वेव की चपेट में आकर लोग भी काफी बीमार पड़ अस्पतालों में भरती हो रहे है . गर्मी का कहर वैसे तो जिले में पिछले एक पखवाड़े से कहर बरपा रहा है. लेकिन बीते दो दिनों से जिले में मौसम के गर्म मिजाज ने तापमान को 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा दिया गया है. और ऊपर से लू भी चल रहा है जिसके कारण सदर अस्पताल में दस्त व डायरिया के मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ गयी है।

सदर अस्पताल में पिछले एक सप्ताह में जहां प्रतिदिन 6 से 7 दस्त व डायरिया के मरीज आये. वहीं केवल दो दिनों में 27 मरीज दस्त और डायरिया से पीड़ित भर्ती हुये हैं. जिसमें बीते शुक्रवार को जहां 14 दस्त व डायरिया के मरीज इलाज के लिये आये. वहीं शनिवार को 13 दस्त व डायरिया के मरीज इलाज के लिये पहुंचे. यह आंकड़ा केवल इमरजेंसी वार्ड का है. जहां दस्त व डायरिया के गंभीर मरीजों को भर्ती किया जाता है. जबकि सामान्य जीओपीडी में तो प्रतिदिन 50 से 60 मरीज दस्त व डायरिया से पीड़ित आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में सीएम के आगमन की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था का डीएम, एसपी ने लिया जायजा, कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर अधिकारियों को दिए यह निर्देश

हिट वेव के मरीजों की संख्या में इजाफा होने के कारण सदर अस्पताल में अन्य मरीजों को बेड भी नही मिल पा रहा है । जिस कारण मरीज सदर अस्पताल के बाहर एक कॉटेज नुमा चबूतरा चारों तरफ से खुला हुआ के साथ साथ लू के थपेड़ों को झेलते इलाज करवाने को है मजबूर । खुले में।इलाज करवा रहे मरीजों ने बताया की इस झड़क भरी गर्मी में वार्ड में बेड खाली नही होने के कारण वे यहां इलाज करवाने को है मजबूर । अगर मौत की बात करें तो सदर अस्पताल में दो दिनों में 13 लोगों की मौत हुई है।

पर सदर अस्पताल प्रबंधन ये बताने में असमर्थ दिखी की ये मौत हीट वेव से है या किया अन्य कारण से । सदर अस्पताल के डॉक्टर रौशन ने बताया की हीट वेव के मरीजों की संख्या बढ़ा। इसे लोग बचे बिना काम के घरों से बाहर न निकले । तरल पदार्थ का सेवन करें । धूप से बचें । इस मामले में लोगों ने बताया की आज से पहले इस तरह की गर्मी इन लोगों ने नही देखी है । सूर्य हर तरफ आग उगल रहा है । तो वहीं इस भयंकर गर्मी और चल रहे लू के कारण जिला प्रशासन ने सभी विधालय जो गर्मी छुट्टी के बाद खुले है उसे पुनः बंद करने का निर्देश दे दिया है । डीएम ने बताया की हीट वेव का कहर देखते हुए 12 वीं तक सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment