यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) बिल सहित 2024 के चुनाव के मद्दे नजर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद ललन सिंह पहुंचे मुसलमानो के सबसे बड़ा धार्मिक संस्था और इदारा खनका रहमानी। जहां उन्होंने ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव सह बिहार झारखंड उड़ीसा के अमीर – ए – सरियत सह खानका रहमानी के सज्जादा नसीम हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी से मुलाकात की और स्वागत कार्यक्रम में भाग लिया । जहां ललन सिंह ने भाजपा सरकार पे धार्मिक उन्माद फैला सत्ता में रहने का आरोप लगाया तो वहीं यूसीसी को ले कहा की यूसीसी बिल का पार्लियामेंट में पुरजोर विरोध किया जायेगा । इस मामले में वली फैसल रहमानी ने कहा की यूसीसी केवल मुसलमानों की बात नही बल्कि हिंदुस्तान को तोड़ने की बात है ।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
देश के सबसे बड़े मुस्लिम धार्मिक संस्था और इदारा खानकाह रहमानी में आयोजित एक स्वागत समारोह में भाग लेने पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद ललन सिंह बिहार झारखंड उड़ीसा के अमीर-ए-शरियत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी से मुलाकात की। वहां आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आज समूचा मुल्क बहुत खराब दौर से गुजर रहा है। समूचे देश में बेरोजगारी बड़ी समस्या है, अर्थव्यवस्था चौपट है, इस पर सरकार का ध्यान नहीं है। केन्द्र की भाजपा सरकार आज सिर्फ देश का सद्भाव बिगाड़ने, देश में धार्मिक उन्माद फैलाने का लगातार प्रयास कर रही है।
साम्प्रदायिक और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए लोगों को चुट्टी काट कर भड़काने का प्रयास भाजपा सरकार लगातार कर रही है और अभी करेगी। लेकिन हम सबों को सतर्क रहना है। और 2024 के चुनाव में इसका जवाब देना है। नीतीश कुमार ने इसका बीड़ा उठाकर सभी विपक्षी दल को एक करने में लगे हैं, अब भाजपा सरकार को जाने से कोई नहीं रोक सकता। साथ ही पत्रकारों को दिए अपने बयान में कहा की यूसीसी बिल अगर पार्लियामेंट में आएगा तो वह उसका जितनी ताकत और क्षमता होगी विरोध करेंगे । साथ ही तेजस्वी यादव के मुद्दे पर बताया की तेजस्वी यादव पे जिस मामले में कार्रवाई हो रही है वो दवाब बनाने के लिए हो रही। इस मामले में सीबीआई ने दो बार कहा की कोई साक्ष्य नहीं है । तीसरी बार दबाव बनाने और बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है।
तो वहीं स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए अमीर ए शरियत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने पहले तो शिक्षा स्वास्थ और स्वक्षता पे अपने मंतव्य रखे उसके बाद यूसीसी पर बोलते हुए उन्होंने कहा की यूसीसी केवल मुसलमानों पर चोट करने वाली एक्ट नही बल्कि देश के उन 8 स्टेटों जिन्हे स्पेशल स्टेटस मिला हुआ है , 64 सौ कास्ट , 52 जनजाति पे भी चोट है। मुसलमान में ही नहीं बल्कि कई जनजाति में भी मामू भांजी , चाचा भतीजी की शादी को अच्छा माना जाता है। कई जनजाति में एक महिला के कई शौहर होते है । यह केवल मुसलमानो की बात नही बल्कि देश को तोड़ने की बात है । देश के एकता को भंग करने की बात है कल्चर एक एसी चीज है जिसे खराब तरीके के पेश किए जाने पर इंसान को एक दूसरे के खून का प्यासा बना देती है।
सम्मान समारोह को राजद नेता मुकेश यादव, सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो.इरशादुल्ला, एमएलसी खालिद अनवर, मदरसा बोर्ड के चेयरमैन मो.एजाज, प्रो.शब्बीर हसन सहित अन्य ने संबोधित किया। मौके पर मेयर कुमकुम देवी, उपमेयर मो.खालिद हुसैन सहित काफी संख्या मुस्लिम कौम के लोग मौजूद थे।