मुंगेर डीएम ने पंचायत में चल रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का किया निरीक्षण, लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार जानिए

Share With Friends or Family

मुंगेर जिले के धरहरा में सरकार के निर्देश के आलोक में मुंगेर के जिलाधिकारी नवीन कुमार ने धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र महगामा पंचायत में जनकल्याणकारी एवं विकास परख योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण कर संबंधित जवाब देंह लोगों को अपने कर्तव्यों का पाठ पढ़ाया । डीएम ने सर्वप्रथम महादलित बस्ती में अवस्थित मध्य विद्यालय जयंती ग्राम गोविंदपुर में पठन पाठन कार्यों का जायजा लिया।

विद्यालय में प्रवेश करते ही विद्यालय का रंग-रोंगन नहीं किए जाने पर शिक्षा विभाग के जेई एवं संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक काफी भरके। इस दौरान जिलाधिकारी प्रत्येक वर्ग-कक्ष में जाकर बच्चों से विद्यालय में शिक्षक द्वारा पढ़ाया जा रहे विषय वस्तु पर सवाल पूछे। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से पूछे गए सवालों का सही जवाब नहीं दिए जाने पर प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय के तीन अन्य शिक्षकों का जमकर फटकार लगाया।

विद्यालय से निकलने के बाद डीएम गोविंदपुर में चल रहे जन वितरण प्रणाली की दुकान पर पहुंचे जहां चावल खराब पाए जाने पर एमओ से कहा कि राशन दुकान बच्चे हैं सभी चावल को वापस करवरकर अच्छी गुणवत्ता वाला राशन प्रत्येक जन वितरण दुकान को मुहैया कराया जाए । । वही जिलाधिकारी ने महंगा मा पंचायत में कचरा प्रबंधन सेठ का विधिवत उद्घाटन किया तथा डीडीसी संजय कुमार ने स्वच्छता कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर गीला कचरा एवं सूखा कचरा एकत्रित करने के लिए रवाना किया ।

Share With Friends or Family

Leave a Comment