मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक दर्जन से ज्यादा कांडों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी मसूदन गिरफ्तार, हथियार व गोली बरामद

Share With Friends or Family

मुंगेर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धरहरा थाना क्षेत्र से आधा दर्जन से भी अधिक गृह भेदन व डकैती मामलों के फरार अपराधी मसुदन को एक देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर पुलिस ने आधा दर्जन से भी अधिक गृह भेदन व डकैती मामलों के फरार अपराधी मसुदन को एक देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है,पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी एवं कई मामलों में फरार अभियुक्त मसुदन धरहरा थाना क्षेत्र के मानगढ़-सिंघिया अबस्थित ईट भट्टा के पास अवैध हथियार लेकर घूम रहा है इस सूचना पर धरहरा थाना अध्यक्ष ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर छापेमारी कर मसुदन को गिरफ्तार किया है।

वही इस मामले में मुंगेर SP ने अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि मसुदन एक कुख्यात अपराधी है इसपर लक्खीसराय जिला में गृह भेदन व डकैती के लगभग 6 मामले दर्ज है और मुंगेर जिला में गृह भेदन व डकैती के 2 मामले दर्ज है।इसने 2 जनबरी 2023 को कासिम बाजार थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट कम्पनी के रिटायर्ड कर्मी के घर मे डकैती की थी उस मामले का मास्टर माइंड है,उस मामले में कासिम बाजार थाना में कांड संख्या -01/23 दर्ज किया था, इसमें मामले में पूर्व में 8 लोगों कि गिरफ्तारी हो चुकी है ये नौवा व्यक्ति है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment