मुंगेर में प्रधानाध्यापक के खिलाफ अभिभावको का फूटा आक्रोश , लोगों ने आक्रोश जुलूस निकालकर उसके निलंबन की मांग की। और जमकर नारे बाजी भी की।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर जिले के टेटिया बंबर अंतर्गत जगन्नाथ उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक की मनमानी के विरोध में विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के अभिवकों के द्वार आक्रोशित होकर आज उसके विरोध में मार्च जुलूस निकाला और जमकर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध नारेबाजी किया। साथ ही विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रधानाध्यापक पर अवैध वसूली की जांच कराने की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार चार दिन पूर्व नामांकन में अधिक पैसा लेने की छात्र के द्वारा शिकायत करने पर मुंगेर के जिला शिक्षा पदाधिकारी अश्वनी कुमार जगरनाथ उच्च विद्यालय टेटिया बंबर का औचक निरीक्षण किया था।
जिसमें छात्र एवं छात्राएं तथा विद्यालय के प्रधान लिपिक द्वारा नामांकन पंजी एवं पंजीकरण पंजी अपने घर में रखने की शिकायत डीईओ से की थी जो सही पाने पर स्पष्टीकरण पूछने की बात कह कर विद्यालय से गए थे। वही छात्र छात्राओं ने डीईओ से कहा की अधिक राशि लेते हुए प्रधानाध्यापक यह कहते हैं कि 25 वर्ष मेरा हो गया कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा। जिस पर डीईओ कहा कि उनसे स्पष्टीकरण के साथ विभागीय कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद स्पष्टीकरण नहीं निकला। उसी आक्रोश को लेकर अभिभावक द्वारा निलंबित की मांग करते हुए गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोश प्रदर्शन किया।