पानी को लेकर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग को किया जाम, जाम में फंसे कांवरिया सहित स्कूली बच्चे

Share With Friends or Family

मुंगेर में पानी को लेकर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, महादलित टोला के ग्रामीणों ने पानी की मांग को लेकर सुल्तानगंज – देवघर मुख्य मार्ग को किया जाम। जाम में फंसे कांवरिया सहित स्कूली बच्चे। दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतार। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय में शामिल हर घर नल का जल का जल वर्षो बीत जाने के बाद भी लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पानी की किल्लत से ग्रामीण अब आजिज आने लगे हैं। समय पर पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों के लिए समस्या बनी हुई हैं। जिसको लेकर आज संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के दीदारगंज पंचायत के सुखदेव नगर महादलित टोला के ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा।

और ग्रामीण पुरुष महिलाओं के साथ हाथ में डेगची, बाल्टी लेकर सड़क पर उतर गाए। और सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग को रामपुर के आगे सुखदेव नगर के समीप सड़क जाम लगाकर अपना विरोध व्यक्त किया। घंटों सड़क जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसमे कांवरिया सहित जाम में स्कूली बच्चे भी फंसे रहे। वह ग्रामीणों ने बताया कि नल जल का पानी महीनों से बंद पड़ा है। जिसकी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर कई बार पदाधिकारियों को भी कही गई है।

लेकिन किसी ने अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि पीएचडी के द्वारा किए गए चापाकल भी कई महीनों से खराब पड़ा है। लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। वहीं सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे संग्रामपुर वीडियो सहित संग्रामपुर थाना पुलिस ने ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर जाम को हटाया। वीडियो ने कहा कि पानी को लेकर ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम किया गया था जिसे मेरे द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्दी सभी को पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर नगर निगम का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू, मतदाताओं में देखी जा रही है काफी उत्साह

पीएचडी विभाग से बात हो गई है जितने भी गांव में खराब चापाकल पड़े हुए हैं उसे जल्दी ठीक करने के लिए कहा गया है और अभी तत्काल ग्रामीणों को पानी के लिए हर रोज टैंकर भिजवा दिया जाएगा। वही बताते चलें की मुंगेर जिले में लगातार पानी की किल्लत देखी जा रही है कुछ दिन पहले भी संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा पानी की मांग को लेकर सड़क जाम किया था जिसे पदाधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम को हटाया था और आज फिर से सड़क जाम किया गया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment