मुंगेर में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद भी ऋषिकुंड मलमास मेला में लोगों का उमड़ा रहा है जनसैलाब। बता दें कि ऋषिकुंड में मलमास मेला में अब मात्र एक सप्ताह का समय बचा हुआ है। आगामी 16 अगस्त को ध्वजा उखड़ने के साथ ही मलमास मेला का समापन हो जाएगा। मलमास मेला का शुभारंभ बीते 16 जुलाई से शुरू हुई थी। इधर समय ज्यो ज्यों नजदीक आ रही उसी तरह मुंगेर के ऋषिकुंड मे स्नान करने को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुट रही है। बारिश होने के बावजूद भीड़ कम नहीं हो रही है। अत्यधिक भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा आधा किलोमीटर दूर ही वाहनों को रोक दिया जा रहा है।श्रद्धालू कुंड में स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं।
इधर ऋषिकुंड में पिक्ष्ले दो दिनों से अत्यधिक भीड़ के बीच महिलाओं के जेवरात, पर्स और मोबाइल की काफी चोरी हो रही है। जबकि ऋषिकुंड परिसर में पुलिस बल मौजूद हैं इसके बावजूद चोर-उचक्का अपना हाथ साफ करने में लगे हुए हैं। ऋषिकुंड में स्नान करने को लेकर श्रद्धालु की काफी ज्यादा भीड़ जुट रही है। इस दौरान श्रद्धालु मुंगेर, भागलपुर, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, खगड़िया, बेगूसराय, सहरसा, पूर्णिया सहित अन्य जिलों से ऋषि कुंड में स्नान करने को लेकर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
वहीं मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए कई तरह के आकर्षक झूले लगे हुए हैं। इसके अलावा बड़े-बड़े दुकानों में भी स्वादिष्ट जीजे का आनंद उठाने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जमी हुई है। पुलिस प्रशासन के द्वारा भी लगातार माइकिंग के जरिए सूचना केंद्र से श्रद्धालुओं को तरह-तरह की जानकारी दी जा रही है इसके अलावा सूचना केंद्र पर ही मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है जहां दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दवाई एंबुलेंस अग्निशमन वाहन सहित अन्य कई तरह की व्यवस्था की गई है। वही मेला परिसर में लगातार चोरी की घटना को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन के अलावा स्वयंसेवक की टीम अब अलर्ट हो गए और लगातार असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए हुए हैं।