मुंगेर में दांत उखड़वाने आई महिला की हुई मौत, डॉक्टर की जगह कंपाउंडर ने किया था इलाज, परिजनों ने किया जमकर हंगामा, डॉक्टर और स्टाफ फरार

Share With Friends or Family

मुंगेर के तारापुर के एक निजी क्लिनिक में दांत उखड़वाने आई बांका जिले के एक महिला की मौत हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मृत महिला बांका जिला के शंभुगंज करसौप निवासी चंद्रशेखर साहा कि 30 वर्षीय पत्नी गुडिया देवी है। मौत के बाद परिजनों डॉक्टर को गिरफ्तारी की मांग को ले काफी देर तक क्लीनिक के बाहर हंगामा किया। वहीं घटना के बाद डॉक्टर और स्टाफ दोनो मौके से फरार है। सूचना पर पहुंची दल बल के साथ तारापुर थानाअध्यक्ष राजेश कुमार रंजन परिजनों को समझा बुझाकर मामला को कराया शांत।

Picsart 23 08 09 20 41 27 341

दरअसल मुंगेर के तारापुर में एक निजी क्लीनिक किरण डेंटल क्लिनिक में बांका जिला की एक महिला दांत उखाड़ने आई उसकी मौत हो गई है। महिला के मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और क्लीनिक के डॉक्टर एवं स्टाफ पर कड़ी कारवाई करने की मांग की। वही मिला की मौत की सूचना पर पहुंची तारापुर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा बुझाकर कर मामला को शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

वही मृतिका गुड़िया के पति चंद्रशेखर साह ने बताया कि मेरी पत्नी के एक दांत में दर्द होता था। जिसका इलाज कराने शंभुगंज से चलकर किरण डेंटल क्लिनिक तारापुर पत्नी को लेकर आया। और उक्त क्लिनिक में डाक्टर के जगह कंपाउंडर ने गुडिया के दांत की जांच कर दांत को निकलवाना जरूरी बताया। इतना ही नहीं कंपाउंडर ने अश्वासन दिया कि सब कुछ ठीक से हो जायेगा। मैंने दांत निकलवाने को लेकर हामी भर दिया। दांत निकालने के क्रम में एक सूई मसूढे में लगाया और दांत निकाल दिया।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर जिले के तेघड़ा गांव में बर्ड फ्लू की पुष्टि, मचा हड़कंप

पर वही चंद मिंनट बाद ही एक सूई हाथ के नस में दिया। और हाथ के नस में सूई लगते ही गुड़िया छटपटाने लगी उसके मुंह से फैन आने लगा। आनन फानन में दांत निकालने वाला कंपाउंडर नीतीश कुमार अपने सहयोगी स्टाप पूजा सिंह के साथ मरीज को लेकर अनुमंडल अस्पताल तारापुर पहुंचे। जहां इमरजेंसी वार्ड में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा मरीज को ऑक्सीजन लगाया गया। ड्यूटी में तैनात डा. अभिरंजन ने मरीज की स्वास्थ्य जांच कर मृत घोषित कर दिया।

वही इधर गुड़िया के मृत घोषित होते ही किरण डेंटल क्लिनिक के नीतीश कुमार,पूजा कुमारी दोनों अस्पताल से भाग खड़ा हुआ।जबकि पति एक छोटा बेटा सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। घटना की जानकारी पर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे तारापुर पुलिस पदाधिकारी ने मृतका के परिजनों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया। परिजनों ने गुडिया के पार्थिव शरीर को किरण डेंटल क्लिनिक के आगे रखकर उक्त क्लिनिक के संचालक मनोज चौधरी,कर्मी नीतीश कुमार,पूजा कुमारी की गिरफ्तारी की मांग स्थानीय प्रशासन से करने लगे।

परिजन उक्त क्लिनिक को सील करने की भी मांग पर अड़े रहे। इस बीच मृतका के पति चंद्रशेखर साह सुल्तानगंज देवघर एस एच 22 सड़क में बीचोंबीच लेटकर यातायात सेवा को बाधित कर दिया।थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने पीडित को आरोपी क्लिनिक संचालक व कर्मी पर कानूनी कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया।

Share With Friends or Family

Leave a Comment