मुंगेर में पदस्थापि सिपाही शंभू कुमार उत्कृष्ट कार्य को लेकर आज राष्ट्रपति के हाथों होंगे सम्मानित, मुंगेर पुलिस महकमा में खुशी का माहौल

Share With Friends or Family

रिपोर्ट – रोहित कुमार

मुंगेर में पद स्थापित सिपाही शंभु कुमार उत्कृष्ठ कार्य को लेकर राष्ट्रपति पुरस्करार के लिए चयन हुआ है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज मंगलवार को राष्ट्रपति के हाथों मुंगेर के पुलिस जवान सह पीटीसी पद पर कार्यरत शंभू कुमार पुरस्कृत होंगे जिसे लेकर पूरे मुंगेर पुलिस महकामा में खुशी का माहौल है। पुरस्कृत होने वाले पुलिस जवान बेगूसराय जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाखो गांव निवासी स्व: राम बहादुर सिंह का पुत्र कांस्टेबल नंबर 626 शंभु कुमार है।

वर्तमान में वो अभी प्रमोशन पाकर पीटीसी पद पर मुंगेर पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। वहीं पुलिस जवान शंभू को राष्ट्रपति के द्वारा उत्कृष्ट कार्य को लेकर पुरस्कृत किए जाने को लेकर उनके ग्रामीण सहित परिवार वालों में भी खुशी का माहौल है। इस दौरान एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के द्वारा बताया गया कि पुलिस जवान शंभू कुमार को उनके स्वच्छ छवि और बेहतर कार्य को लेकर केंद्रीय स्तर पर चयन किया गया है।

बताया जाता है कि मुंगेर डीआईजी रेंज से एकमात्र स्वच्छ सेवा को लेकर एक ही पुलिस जवान शंभू कुमार का दो महीना पूर्व चयन हुआ था जिसे आज 15 अगस्त के मौके पर भारत सरकार के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। वही मीडिया से बातचीत में भारत सरकार के हाथों पुरस्कृत होने वाले पुलिस जवान शंभू ने बताया कि उसने बिहार पुलिस की नौकरी वर्ष 2005 में ज्वाइन किया। उनकी पहली जुवायनिंग 9 अप्रैल 2005 को बिहार के अररिया जिला में हुआ।

इसके बाद एसटीएफ पटना ओर उसके बाद वर्ष 2016 में मुंगेर आने के बाद तब से लगातार एसपी के अंगरक्षक के रूप में पदस्थापित है। अगस्त महीने में उनका प्रमोशन हुआ जिसके बाद वो पीटीसी बनकर अभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शंभू पांच भाई बहनों में सबसे छोटा है। उनके पुरस्कृत की सूचना मिलने पर एक ओर जहां डीआईजी एसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने बधाई दी है तो वही पुलिस जवान के माता टूसा देवी, पत्नी किरण कुमारी सहित परिवार के सभी सदस्य और ग्रामीण काफी उत्साहित हैं।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में हुआ कोरोना तैयारियों का फाइनल मॉक ड्रिल, 11 बेड का कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार

मीडिया से बातचीत के क्रम में पुलिस जवान की पत्नी किरण कुमारी ने बताई की सोमवार की शाम जैसे ही उन्हें जानकारी मिली कि उनके पति शंभू राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने वाले हैं तब से ही खुशी का माहौल है। किरण कुमारी ने बताई कि पहले जिस वक्त एसटीएफ की प्रशिक्षण पा रहे थे उसे वक्त कई दिनों तक घर नहीं आने के कारण चिंता की स्थिति बनी रहती थी लेकिन अब उन्हें आदत बन गई है। वहीं पुलिस जवान शंभू ने बताया कि पहले उन्हें कई बार डीआईजी डीएम एसपी एवं पुलिस मुख्यालय के द्वारा पुरस्कृत किया गया है।

लेकिन अब वह राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत होने की जानकारी मिलते ही काफी गर्व महसूस कर रहा है और उन्होंने बताया कि एक जोश और उत्साह के साथ अपनी जिम्मेदारी भरी ड्यूटी करने में आनंद होगी। उन्होंने बताया कि अब मुझे विश्वास हो रहा है कि पुलिस की एक-एक दिन की जो ड्यूटी होती है उसकी कितनी बहुमूल्य ड्यूटी होती है और इसका पुलिस मुख्यालय के द्वारा नजर रखी जाती है जिस कारण अब मैं और तन मन धन से अपना सेवा समर्पित करूंगा।

Share With Friends or Family

Leave a Comment