बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों रेलवे स्टेशन का सहारा।दिल्ली , यूपी सहित अन्य राज्यों से आए अभ्यर्थी दो दिनों से पॉलिथिन के सहारे रहने को विवश।अभ्यर्थियों ने कहा होटल का किराया चरम पर।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल बिहार में शिक्षक भर्ती की परीक्षा के लिए आ रहे अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बिहार के अलावा दिल्ली उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आए अभ्यर्थियों का रेलवे स्टेशन ही एकमात्र सहारा है। हालांकि स्टेशनों पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं रहने की वजह से महिला अभ्यर्थियों सहित अन्य को कष्ट उठना पड़ रहा है।पिछले दो दिनों से हजारों की तादात के परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी स्टेशन पर पॉलिथिन बिछाकर रहने को विवश हैं।
हालांकि मुंगेर के होटलों की कमी नहीं है लेकिन भीड़ को देखते हुए होटल संचालक द्वारा मनमाना किराया वसूल किया जा रहा है।आप परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को पॉलिथिन पर लेटे बैठे देखकर आप खुद इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें कितनी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।रात के 12 बजे कुछ अभ्यर्थी पढ़ते तो कुछ पॉलिथिन पर लेट कर गुजारा कर रहे हैं।इनमे सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और दिल्ली से आए अभ्यर्थी हैं जिनकी कल परीक्षा होनी है।
अभ्यर्थी स्टेशन पर किसी तरह गुजारा तो कर रहे हैं लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने की वजह से महिला अभ्यर्थियों को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। अभ्यर्थियों ने बताया कि यूपी से कल ही आए हैं।होटल ढूंढने गए तो मिल नहीं रहा है और कुछ जगह मिल भी रहा है तो होटल वाले पैसे ही बहुत ज्यादा मांग रहे हैं।अब परीक्षा देने आए हैं तो इतने पैसे कहां जो होटल के बढ़े रेट को देकर ले पाएं।इसलिए हमलोग स्टेशन पर ही कल से रह रहे हैं दिक्कतें तो होती है लेकिन क्या कर सकते हैं मजबूरी है।