मुंगेर में जदयू के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाजपा के द्वारा जातीय गणना को रोकने के विरुद्ध में पोल खोल अभियान के तहत निकाला मशाल जुलूस फिर जो हुआ जानिए

Share With Friends or Family

रिपोर्ट – रोहित कुमार

मुंगेर जनता दल यूनाइटेड मुंगेर की तरफ से भाजपा के जातीय गणना को रोकने के प्रयास के विरुद्ध पोल खोल अभियान के तहत 1 सितंबर से लगातार पार्टी के द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है, “पोल खोल अभियान” के तहत आज को मुंगेर में दिलीप बाबू धर्मशाला से जिलाध्यक्ष और तारापुर विधायक के नेतृत्व में सरकारी बस स्टैंड तक हजारों के संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया। जो सरकारी बस स्टैंड के समीप जा सभा में बदल गया और वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथो में केंद्र सरकार विरोधी नारे वाले तख्तियां लिए । केंद्र सरकार विरोधी नारे भी लगा रहे थे। वहीं तारापुर जदयू विधायक राजीव सिंह ने कहा की केंद्र सरकार को जाती जनगणना का विरोध करती है वह बिहार के जनता का हक मारी करने की साजिश कर रही है । जब भाजपा और जदयू दोनों की साथ में सरकार थी तब भाजपा जातिगत जनगणना के पक्ष में।थी पर जैसे ही अलग हुई उसके सुर बदल गए।

सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर यह साबित कर दिया है कि भाजपा के कटनी और करनी में अंतर है। नीतीश कुमार बिहार में अपने दम पर जाती आधारित जनगणना करवा रही है। और ये जो जनगणन विरोधी और आरक्षण विरोधी भाजपा सरकार है मशाल जुलूस के माध्यम से उसका पोल जनता के सामने खोलने का काम किया जा रहा है । यह अभियान अभी हैं जिला मुख्यालय से उठ प्रखंड स्तर तक के मुख्यालयों में भी होना है और भाजपा सरकार का पोल खोलना है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर पुलिस गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट, जंगलों में SSB जवानों के द्वारा चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन

शहर से लेकर गांव तक हमलोग केंद्र सरकार की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे। जदयू के कार्यकर्ता गांव में जाकर केंद्र सरकार के कारनामों को लोगों को बताने का काम करेंगे । मौके पर हजारों की संख्या में जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment