इस समय की सबसे बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है। जहां घर के बाहर बैठे पूर्व मुखिया को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी है, अपराधियों ने मुखिया पे 5 से 6 राउंड फायरिंग की है। इस हमले में एक गोली मुखिया के हाथ में लगी है तो दूसरी उसके कनपट्टी को छूते हुए पार कर गई है। जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिय सदर अस्पताल में लोगों ने भरती कराया है।
दरअसल यह पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत धरहरा थाना क्षेत्र के बहाचौकी की है। बहाचौकी के पूर्व मुखिया अवधेश सिंह पे उस समय तीन बाइक सवार अपराधियों ने हमला बोल दिया जब वो गांव के ही एक ग्रामीण के साथ अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। बाइक सवार तीन अपराधी एका एक उनके सामने रुककर दना दन उसकी हत्या करने के ख्याल से उसपे 5 से 6 राउंड गोलियां दाग दी और वहां से फरार हो गए।
एक गोली पूर्व मुखिया के हाथ और और एक गोली कनपट्टी को चीरते हुई निकल गई । गोली की आवाज सुन ग्रामीण दहशत में आ गए । वहीं जब अपराधी फरार को गए तो पूर्व मुखिया के साथ बैठे प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण के द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीण एकत्र हो पुलिस को सूचना देते हुए उसे इलाज के लिय मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया । जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मुखिया के साथ बैठे प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण झींगो सदा ने बताया की वे और पूर्व मुखिया घर के बाहर बैठे थे तभी एक बाइक पे सवार तीन अपराधी आए।
जिसमे से पीछे बैठे दो अपराधियों ने फायर करने लगे और 5 से 6 राउंड फायर करते हुए वहां से फरार हो गया । जानकारी के अनुसार घायल और इसकी बेटी दोनों पूर्व में मुखिया रह चुकी है । पूर्व मुखिया पर अपराधियों के द्वारा क्यों गोली चलाई गई इसका पता नही चल पाया है । वहीं मौके पे पहुंची पुलिस के द्वारा घटना स्थल से कई खोखा भी बरामद किया गया है । साथ ही घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा बहचौकी के समीप एनएच 80 को भी तत्काल जाम कर दिया है।
मामले की जांच में पहुंचे सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया की अपराधियों के द्वारा गोलीबारी में पूर्व मुखिया घायल हुए है। तत्काल कई थानों की पुलिस को मौकाए वारदाता पे भेज दिया गया है। पर इस गोलीबारी में किसका हाथ है ये बात अभी तक सामने नहीं आ पाई है । और पूर्व मुखिया को बेहतर इलाज के लिय मुंगेर के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है । और पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।