इस समय की सबसे बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है। जहां पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। मुंगेर जिला अंतर्गत जंगली इलाके में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में जिला पुलिस, विशेष कार्य बल एवं अर्द्धसैनिक बलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान दो आई०इ०डी० बम को बरामद किया है। जिसे पैसरा स्थित बम निरोधक दस्ता के द्वारा डिफ्यूज कर दिया गया है।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर जिला अंतर्गत पड़ने वाले नक्सलियों का सेफ जोन लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के पैसरा सखौल, जनुनिया एवं न्यु पैसरा के जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्रों में मुंगेर एसपी के निर्देश पर एएसपी अभियान के नेतृत्व में जब जिला पुलिस बल , एसटीएफ और अर्द्ध सैनिक बलों के द्वारा चलाए जा रहे नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान पैसरा एवं न्यु पैसरा के बीच पहाड़ी रास्ते में दो आई०इ०डी० बम को बरामद किया गया।
जिसमे से एक का वजन 10 से 12 किलो तो दूसरे का वजन 15 से 18 किलो के बीच है। जानकारी के अनुसार इस बम के ब्लास्ट से काफी क्षति हो सकती है । लेकिन समय रहते पुलिस वालों के द्वारा इस बम को डिफ्यूज कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार आई०इ०डी० बम नक्सलियों के द्वारा जंगली इलाकों में लगातार चला रहे सर्च अभियान में शामिल जवानों को टारगेट करके लगाया गया था। जिसे समय रहते जवानों ने खोज निकला।
जिसके बाद एफ०ओ०बी० पैसरा स्थित बम निरोधक दस्ता के द्वारा इन दोनो आई०इ०डी० बमों को डिफ्यूज कर दिया गया। ज्ञात हो की मुंगेर जिला अंतर्गत भीम बांध जंगली इलाकों के अंदर पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों का कैंप खुल जाने के कारण जिले में नक्सली काफी बैक फूट पर चला गया है । और यही वजह है की नक्सलियों के द्वारा लगातार जवानों को टारगेट करने का प्रयास किया जाता रहा है ताकि वह वापस मुंगेर में अपना पैर फैला सके। पर हर बार नक्सलियों के मंसूबों पर जवानों के द्वारा पानी फेर दिया जाता रहा है। जिससे कि नक्सली बेक फुट पर आ गया हैं