मुंगेर जिले के 85 पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशन, सभी को डीआईजी व एसपी ने लगाया न्यू बैच जानिए पूरी डिटेल

Share With Friends or Family

मुंगेर जिला पुलिस बल के एएसआई, एसआई एवं इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नति पाने वाले कुल 85 पुलिसकर्मियों को डीआइजी संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने न्यू पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बैज लगाया. जबकि तारापुर एसडीपीओ पद से स्थानांतर पर पंकज कुमार को पुलिस परिवार ने विदाई दी।

Picsart 23 09 18 20 12 51 609

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर जिला पुलिस बल के एएसआई, एसआई एवं इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नति पाने वाले कुल 85 पुलिसकर्मियों को डीआइजी संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बैज लगाया. जबकि तारापुर एसडीपीओ पद से स्थानांतर पर पंकज कुमार को पुलिस परिवार ने विदाई दी।

विदित हो कि जिला पुलिस बल के 13 पीटीसी जवान को एएसआई पद पर प्रोन्नति दिया गया है. जबकि एएसआई से एसआई पद पर 23 और एसआई से इंस्पेक्टर पद पर 49 पुलिसकर्मियों को प्रोन्नति दिया गया. जिनके सम्मान में सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया. डीआइजी और एसपी ने सभी प्रोन्नति पाने वाले पुलिसकर्मियों को बैज लगा कर भविष्य में बेहतर करने की सीख दी।

डीआइजी ने कहा कि आपलोगों को प्रोन्नती मिली है जो काफी खुशी की बात है. प्रोन्नति मिलने के बाद दायित्व का दायरा भी काफी बढ़ जाता है. बढ़े हुए दायरे में आज से आपको काम करना है. आप इमानदारी के साथ कर्तव्य का पालन करते करते हुए समाज में पुलिस की छवि को बेहतर बनाने का काम करें. ताकि जनता का पुलिस पर विश्वास कायम रहें. यही आपसे उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर के तेघड़ा में दर्जनों कौवों की मौत से दहशत, बर्ड फ्लू की आशंका

इधर तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार को पुलिस परिवार ने विदाई दी. पुलिस अधिकारियों ने उनके बेहतर कार्यकाल की सराहना की. मौके पर मुख्यालय डीएसपी आलोक रंजन, यातायात डीएसपी प्रभात रंजन सहित अन्य मौजूद थे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment