इस समय की सबसे बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है। जहां एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार मिनी बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा दिया है। जिसमे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई है। और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। मृतक जितिया के सुबह परपंरा के अनुसार पान खाने के लिए निकला था की तभी यह घटना घट गई। वही मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया है।
दरअसल मुंगेर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां मुंगेर जिला अंतर्गत सफियाबाद थाना क्षेत्र के फारदा फुलवरिया टोला एनएच 80 के समीप पटना की ओर जा रहा मिनी बस ने सामने से आ रहे एक बाइक पे सवार दो युवकों को कुचलते हुए फरार हो गया । जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिय सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
मृत और घायल युवक की पहचान 18 वर्षीय ऋतिक शर्मा पिता राजीव शर्मा और घायल युवक का भी नाम ऋतिक शर्मा पिता गिरधारी शर्मा के रूप में हुआ जो कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनिया चौराहा का रहने वाला है । मृत युवक के चाचा ने बताया की आज जितिया के दिन सुबह में पान खाने की परंपरा है जिसको लेकर मृतक और उसका दोस्त बाइक से पान लाने के लिए निकला था । की तभी यह हृदय विदारक घटना घट गई।
वहीं मृतक ऋतिक अपने तीन बहनों में इकलौता भाई था । घटना के बाद परिवार जनों का रो रो के बुरा हाल है। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिय सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया है और फरार मिनी बस को ढूंढने में लग गई है।