मुंगेर में किला परिसर स्थित कंपनी गार्डन नए साल में शिलानियों और जश्न मनाने वाले लोगों के लिए धज के तैयार हो गया है। यहां पर आने वाले लोग घुड़सवारी और बच्चों के लिए खेलने के कई साधन है और साथ ही साथ मनोरंजन के भी कई चीजें मौजूद है। दरअसल 25 दिसंबर से लेकर नए साल के प्रथम सप्ताह तक लोगों जश्न मनाने के लिय किसी न किसी पिकनिक स्पॉट पर जाना चाहते है।
तो इसके लिए अगर आप मुंगेर या मुंगेर के आसपास के इलाके के रहने वाले है तो आप मुंगेर के कंपनी गार्डन आकर पिकनिक और सैर सपाटे के साथ साथ बच्चों का भरपूर मनोरंजन कर सकते है। इस गार्डन में पहले तो आप घुड़सवारी का बहुत ही किफायती दरों पर आनंद ले सकते है। तो वही बच्चों के लिए कई तरह के खेलने और मनोरंजन के लिए समानों को लगाया गया है।
जो बिल्कुल मुफ्त है। जहां बच्चे आकर कभी बोर फील नहीं करेंगे। साथ ही आप यहां कई तरह के एक्टिविटी भी कर सकते है। यहां पर मुंगेर जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा काफी इंतजाम किया गया है। इस गार्डन में पर्यटक तो अभी से ही आने लगे। जहां बच्चे खूब मस्ती भी करते दिख रहे है । पर्यटकों ने बताया कि यहां काफी अच्छा इंतजाम है।