मुंगेर में अगर आप बाजार जाते है और थैला भूल जाते है तो कोई बात नहीं। मात्र एक एक रुपया के दो सिक्का डालकर थैला वेंडिंग मशीन से थैला प्राप्त कर सकते है। दरअसल मुंगेर नगर निगम के द्वारा शहर को प्लास्टिक और पॉलीथिन मुक्त बनाने को लेकर एक अभियान के तहत शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर थैला निकलने वाला वेंडिंग मशीन लगा रही हैं।
पहले फेज में यह मशीन शहर के बाटा चौक पर लगाया जाएगा । इसको लेकर वेंडिंग मशीन भी मंगवा लिया गया है। जिसे तत्काल बाटा चौक पर इंस्टॉल किया जाएगा। जिसमें आप एक एक रुपया के दो सिक्का डालेंगे तो वेंडिंग मशीन एक थैला आपको दे देगा। नगर निगम के द्वारा किया गया यह प्रयास शहर को प्लास्टिक और पॉलीथिन मुक्त बनाया जाएगा।
वही इस को लेकर मुंगेर नगर निगम की मेयर कुमकुम देवी ने बताया कि बाटा चौक समेत कई स्थानों पर यह मशीन लगाई जाएगी। जिसमें लोग आसानी से एक एक रुपए के दो सिक्का डालकर एक थैला प्राप्त कर सकते हैं। इससे मुंगेर शहर प्लास्टिक मुक्त रहेगा।