मुंगेर में 8 वर्षीय बालक को सिगरेट ना लाना पड़ा महंगा, पड़ोसी युवक ने मारी गोली

Share With Friends or Family

मुंगेर में अलाव तापने के दौरान पड़ोस में रहने वाले अपराधी किस्म के युवक के द्वारा चलाया गया गोली का शिकार हुआ 8 वर्षीय अंशु। अपराधी के द्वारा अंशु को सिगरेट लाने को कहा था और नहीं लाने पर तैश में आ उसने चलाई गोली। गोली अंशु के सर में लगी। जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए हायर सेंटर किया गया रेफर। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी।

दरअसल पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर का है। जहां के निवासी शिक्षा सेवक रौशन कुमार के 8 वर्षीय पुत्र चौथी क्लास का छात्रा अंशु के सर में उस समय गोली लग गई। जब वह घर के पास ही ठंड से बचने को लेकर अलाव ताप रहा था। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज तत्काल मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया।

जहां डॉक्टरों के अनुसार सर में गोली फंसे रहने के कारण उसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं परिजनों के अनुसार अंशु दो भाई और एक बहन में मंझला है। और घर में सीमेंट का काम चलने के कारण अंशु कुछ दोस्तों के साथ घर के पास अलाव तपकर ठंड भगा रहा था।

और उसी समय पड़ोस में रहने वाले सूरज साव का बेटा नीतीश कुमार जो कि एक अपराधिक किस्म का युवक है। वो भी वहां आकर आग तापने लगा। और अंशु को पास के दुकान से एक सिगरेट लाने को कहा। जिस पर अंशु ने ठंड के कारण जाने से इंकार कर दिया। इसी तैश में आकर नीतीश के द्वारा कमर से पिस्टल निकालकर गोली चला दी।

इसे भी पढ़ें :  20 जनवरी तक एलएलबी सेमेस्टर-1 में रजिस्ट्रेशन

जो गोली सीधा अंशु के सर में लग गई। जिससे वह वहीं जमीन पर गिर पड़ा। गोली चलने के बाद तत्काल इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। और परिजनों और स्थानीय लोगों के द्वारा उसे अस्पताल लाया गया। अंशु को गोली लगने के बाद परिजनों का रो रो के बुरा हाल है। वहीं घटना के बाद युवक घर छोड़ के फरार है।

वही सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार नीतीश का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। जिसको पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment