राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ को लेकर मुंगेर के मंदिरों से लेकर घरों तक उत्सव का माहौल

Share With Friends or Family

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ को लेकर मुंगेर में भी मंदिरों से लेकर घरों तक उत्सव का माहौल है। जहां एक और मंदिरों , शिवालयों , सहित हनुमान मंदिरों को बेहतरीन ढंग से सजाया गया है। तो वही मंदिरों में विशेष पूजा पाठ सहित रामधुन की भी व्यवस्था की गई। जहां भक्तजन सुबह से ही पूजा अर्चना करने को पहुंच रहे है। मंदिर प्रशासन के द्वारा भंडारे सहित विशेष प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है।

जिसमें सुबह में लड्डू तो दोपहर में खीर और खिचड़ी तो शाम में हलवा के महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है। वही मुंगेर के बड़ा महावीर स्थान के महंत घनश्याम दास ने बताया कि रामल्ला के वार्षिकोत्सव को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। महावीर स्थान को काफी अच्छे तरीके से सजाया गया है। और मंदिर परिसर में रामधुन सहित विशेष पूजा भी करवाया जा रहा है।

और भक्तों के लिए प्रसाद का भी व्यवस्था की गई है। तो शाम में भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा। साथ ही बताया कि सिर्फ शाम में मंदिरों में ही नहीं बल्कि घरों में वार्षिकोत्सव को लेकर दीपोत्सव किया जाएगा। जिसको ले कर सभी जगह प्रचार प्रसार किया गया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment