इस नवरात्रि मुंगेर के चंडिका स्थान में भक्त नहीं कर पाएंगे पूजा अर्चना, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Share With Friends or Family

मुंगेर में इस नवरात्रि भक्त देश के 52 शक्तिपीठों में से एक मुंगेर चंडिका स्थान में नहीं कर पाएंगे पूजा। गंगा में आए पानी के कारण पूरा चंडिका स्थान परिसर है जलमग्न। गर्भ गृह में है 5 फीट से ज्यादा पानी। चंडिका स्थान न्यास कमिटी ने बंद किए मंदिर के मुख्य गेट। मंदिर के सचिन सौरव निधि बोले पानी निकलने के बाद ही भक्तों के लिए गर्भ गृह में पूजा हो पाएगा संभव।

चंडिका स्थान का धार्मिक महत्व

दरअसल मुंगेर में देश के 52 शक्तिपीठों में से एक मुंगेर का चंडिका स्थान है। जहां सती का बायां नेत्र गिरा था । इस कारण यहां नेत्र की पूजा होती है। और नवरात्रा के नौ दिन रोजाना हजारों की संख्या में भक्त मुंगेर गंगा घाट से जल भरकर माता को अर्पण करने आते है। पर इस बार इस नवरात्रा भक्तों को मायूसी होने वाली है। क्योंकि कि गंगा में बड़े जलस्तर के कारण चंडीकस्थान परिसर भी पूरा जलमग्न हो गया है।

मंदिर के गर्भ गृह में 3 से 4 फीट तक पानी

मंदिर के गर्भ गृह में जाने वाले रास्ते में लगभग 3 से 4 फीट तक पानी है। तो गर्भ गृह में लगभग 5 फीट तक पानी प्रवेश किया हुआ है। जिस कारण चंडिका स्थान धार्मिक न्यास बोर्ड के द्वारा मंदिर परिसर के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है। ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो पाए।

सचिव सौरभ निधि की अपील

वही इस को लेकर मंदिर के सचिव सौरभ निधि ने भक्तों से अपील करते हुए कहा कि अभी मंदिर के गर्भ गृह में काफी पानी है। इस कारण मंदिर को भक्तों के लिए तत्काल बंद कर दिया गया है । इस कारण भक्त फिलहाल अपने घरों में पूजा करें। जैस ही गंगा का पानी निकलेगा मंदिर को पुनः भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा।

Share With Friends or Family

Leave a Comment