मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4 अक्टूबर को आएंगे मुंगेर, मदर डेयरी यूनिट सहित करोड़ों की योजनाओं का देंगे सौगात, तैयारी में जुटी प्रशासन

Share With Friends or Family

मुंगेर के लौह नगरी जमालपुर में 4 अक्टूबर को आयेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। साथ में होगें केंद्रीय मंत्री ललन सिंह , उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई मंत्री, विधायक और सचिव। जहां उसी दिन प्रगति यात्रा के दौरान किए गए घोषणाओं के योजनाओं सहित कई बड़े प्रोजेक्ट का करेगें शिलान्यास। और देगें मुंगेर वासियों को बड़ी सौगात। तैयारी में जुटा मुंगेर जिला प्रशासन।

250 मदर डेयरी प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास

दरअसल बिहार विधान सभा चुनाव अब काफी नजदीक आ गया है। इसको लेकर बिहार सरकार के द्वारा भी जनता के लिय खजाना का मुंह खोल दिया गया है ।।इसी क्रम में 4 अक्टूबर को बिहार के मुंगेर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , केंद्रीय मंत्री ललन सिंह , उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई मंत्री, विधायक और सचिव मुंगेर के लौह नगरी जमालपुर आयेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी में पूरा जिला प्रशासनिक महकमा जुट गया है।

जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर को ही सीएम औद्योगिक क्षेत्र में 250 करोड़ की लागत से बनने वाले मदर डेयरी प्रोसेसिंग यूनिट सहित प्रगति यात्रा के दौरान किए गए घोषणा के योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

सुरक्षा के लिए किया जा रहा है पुख्ता इंतजाम

जिसमे मुंगेर में गंगा पथ ( मरीन ड्राइव ) की भी नींव रखेंगे। और साथ ही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलेवासियों को करीब 2 हजार करोड़ रुपए के विभिन्न योजनाओं की सौगात भी देंगे। और सभा के साथ लाभुकों से जन संवाद भी करेंगे। इसको लेकर पूरा प्रशासनिक अभी से ही तैयारी में जुट गया है। सभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण सहित मदर डेयरी जहां इसका शिलान्यास होना है उस बियाड़ा की जमीन का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया है। और सुरक्षा को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई है। जिलाधिकारी निखिल धनराज ने बताया कि सारी तैयारी शुरू करवा दी गई है । जहां उनका हैलीपेड बनना है , जहां सभा होना है या जहां शिलान्यास का कार्यक्रम होना है। सभी चीजों को तैयार किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें :  बिहार के मुंगेर में पुलिस ने दियारा में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 15 पिस्टल बरामद

वही मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सीएम आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। हालांकि उस दिन में मां की प्रतिमा का विसर्जन होना है पर सीएम के सुरक्षा में कहीं से भी कोई चूक नहीं होगी। व्यापक स्तर पर फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी।

Share With Friends or Family

Leave a Comment