बिहार में आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही हरकत में आई मुंगेर जिला प्रशासन की टीम, सरकारी भवनों और अन्य जगहों पर लगाए बैनर पोस्टर को उतारना किया शुरू। धारा 163 लागू, 72 घंटे के अंदर हटाए जाएंगे सभी राजनीतिक बैनर पोस्टर। मुंगेर डीएम और एसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर दी विधानसभा चुनाव की विस्तृत जानकारी।
तीन विधानसभा सीटों पर पहले चरण में होगा मतदान
दरअसल बिहार में निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। आदर्श आचार संहिता के साथ ही मुंगेर जिले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू हो गई है। मुंगेर जिलान्तर्गत पड़ने वाले तीन विधानसभा जिसमें 164-तारापुर, 165-मुंगेर और 166- जमालपुर विधानसभा में प्रथम चरण में 06 नवम्बर को मतदान होगा। जबकि मतगणना 14 नवम्बर को सम्पन्न होगा। उक्त जानकारी सोमवार की देर शाम संग्रहालय सभागार में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डीएम निखिल धनराज निप्पणीकर व एसपी सैयद इमरान मसूद ने दी। डीएम ने बताया कि नामांकन 10 अक्टूबर से आरंभ होगा जो 17 अक्टूबर तक चलेगा। नामांकन पत्र की संवीक्षा (स्क्रूटनी)18 अक्टूबर को होगी। अभ्यर्थी 20 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 06 नवम्बर को तथा मतगणना 14 नवम्बर को होगी। समूची निर्वाचन प्रक्रिया 16 नवम्बर तक सम्पन्न हो जाएगी।
डीएम ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सरकारी व प्राइवेट स्थल से राजनीतिक दलों का बैनर पोस्टर हटाने का काम आरंभ कर दिया गया है। सरकारी संस्थान से 24 घंटा, प्राइवेट स्थलों से 48 घंटा तथा सार्वजनिक स्थलों से 72 घंटा के अंदर सभी स्थानों से राजनीतिक दल का बैनर पोस्टर हटा लिया जाएगा।
मुंगेर जिले में 996889 मतदाता करेंगे मतदान
डीएम ने बताया कि जिले में कुल 1208 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जहां कुल 996889 मतदाता वोट डालेंगे। तारापुर विधानसभा में 412 बूथ पर 329260 मतदाता वोट डालेंगे। वही इस को लेकर मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही पुलिस एक्टिव हो गई है। चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। जिला के बार्डर पर बने चेकपोस्ट पर चेकिंग बढ़ा दी गई है।
इसके साथ ही ट्रैफिक सर्विलांस टीम भी सक्रिय हो गई है। मुख्यालय से केन्द्रीय रिजर्व बल पर्याप्त मात्रा में मिला है। जिसे अभियान प्लान बनाकर सूची उपलब्ध करा दी गई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है।