बिहार के मुंगेर पहुंचे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, बिहार की सभी सीटों पर गौ भक्त प्रत्याशी उतारने का ऐलान

Share With Friends or Family

जीवनदाता गौ मतदाता संकल्प यात्रा के तहत मुंगेर पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज, बिहार विधानसभा के सभी सीटों पर गौ भक्तों को निर्दलीय चुनाव लड़ाने की तैयारी में जुटे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती। मतदाताओं से की अपील जो गौ वंश की रक्षा का ले संकल्प उसे करें वोट।

गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषणा करने की मांग

दरअसल जीवनदाता गौ मतदाता संकल्प यात्रा के तहत बिहार के मुंगेर पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने मुंगेर रामलीला मैदान दुर्गा स्थान में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर गौ भक्त प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे। शंकराचार्य जी ने कहा कि अब समय आ गया है जब सनातनी समाज को एकजुट होकर गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने के लिए संकल्प लेना होगा। गौ रक्षा केवल आस्था नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और समाज की आधारशिला है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो प्रत्याशी गौ माता की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध नहीं होंगे, उन्हें किसी भी स्थिति में वोट नहीं देना चाहिए। साथ ही उन्होंने गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग की ।

उन्होंने ने कहा कि आजादी के बाद अब तक किसी सरकार ने गौ हत्या को लेकर कोई काम नहीं किया है। इस कारण अब सरकार के साथ साथ आम लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है कि वे अब उन्हीं की सरकार बनाए जो गौ मात की रक्षा का संकल्प लें ।

मुंगेर से शुरू हुआ संकल्प, फैलेगा का पूरा बिहार में

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि वे सभी राष्ट्रीय दलों के दिल्ली स्थित कार्यालयों में जाकर यह जानना चाहते थे कि वे गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने पर क्या रुख रखते हैं। लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने इस विषय पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जब किसी पार्टी ने गौ माता के मुद्दे पर अपना पक्ष नहीं बताया, तो अब हमें खुद मैदान में इस मुद्दे को उठाएंगे । अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने अपना पक्ष गौ माता के विषय में नहीं बताया । इसलिए अब मजबूरी में बिहार विधानसभा चुनाव में गौ भक्त प्रत्याशी उतारना पड रहा है । शंकराचार्य ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में सभी विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार खड़ा किया जायेगा ।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में बाढ़ पीड़ितों को लेकर भाजपा और राजद आमने सामने, सड़क जाम, दिया धरना, भाजपा विधायक बोले

उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद औपचारिक रूप से यह बताया जायेगा कि कौन-कौन उम्मीदवार उनके तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं । मौके पर शंकराचार्य महाराज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगिराज सरकार मौजूद थे ।

Share With Friends or Family

Leave a Comment