बिहार के मुंगेर में पुलिस ने दियारा में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 15 पिस्टल बरामद

Share With Friends or Family

चुनाव का मौसम आते ही मुंगेर में हथियारों की मंडी में तेजी आ जाती है। ऐसे में मुंगेर पुलिस के लिए खासा चुनौती हो जाता है कि वे इन हथियारों की मंडी में नकेल कसे। ताजा मामला में पुलिस ने दियारा में संचालित अवैध मिनी गण फैक्ट्री का खुलासा किया है। जहां से पुलिस ने दो तस्कर को 15 निर्मित और 8 अर्ध निर्मित पिस्टल और हथियार बनाने के ढेरों उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है।

थैला में छिपे थे पिस्टल

इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हेमजापुर थाना अंतर्गत एक व्यक्ति हथियारों की डिलेवरी देने के लिए जा रहा है। जिसके बाद सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है। और जब पुलिस लगमा बस स्टैंड पहुंची तो एक व्यक्ति झोला लेकर भागने का प्रयास किया। जहां से पुलिस ने उसे पकड़ कर जब थैला की तालाशी ली तो उससे 15 निर्मित पिस्टल, मैगजीन सहित बरामद हुआ। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जो हेमजपुार थाना क्षेत्र निवासी जामा महतो उर्फ जमादार महतो है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नाव से गंगा पार कर फरदा दियारा में छापेमारी की। जहां चार मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया। वहां से सफियासराय थाना क्षेत्र निवासी रौशन यादव को गिरफ्तार किया़ है। जबकि हथियार बनाने वाले सभी कारीगर गंगा और काश के जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा।

पुलिस ने कुल 15 निर्मित पिस्टल , 4 बेश मशीन, 8 अर्धनिर्मित पिस्टल, 1 हैंड बेस मशीन सहित बड़ी संख्या में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है। एसपी ने बताया कि फरार चारों लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में पत्नी ने छोड़ा 11 साल पुराना रिश्ता, पति ने पत्नी को प्रेमी संग जाने को दी इजाजत

दियारा से मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

इस के साथ ही एसपी ने बताया कि मुंगेर पुलिस के द्वारा चुनाव के पूर्व से ही गंगा दियारा से लेकर जंगलों तक में सघन छापेमारी अभियान चला रहे है । और विगत एक सप्ताह के अंदर पुलिस के द्वारा 7 मिनी गण फैक्ट्री का उद्भेदन किया किया है। जिसमें 5 गिरफ्तार हुए है। और 23 हथियार को बरामद किया गया है। साथ ही आर्म्स एक्ट के 100 मामलों को स्पीडी ट्रायल के लिए चिन्हित किया गया है। और दस साल के अंदर हुए आर्म्स एक्ट के चिन्हित अपराधियों के विषय में जानकारी लेते हुए उनके आचरण की जांच की जा रही है।

मुंगेर पुलिस के साथ साथ एसटीएफ भी जिला में काम कर रही है । चुनाव को लेकर मुंगेर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है ।

Share With Friends or Family

Leave a Comment