मुंगेर में शराब पिलाकर एक व्यक्ति की जमकर पिटाई की, मौत के बाद कुआं में डाला शव

Share With Friends or Family

मुंगेर में शराब पिलाकर की एक व्यक्ति की जमकर पिटाई, हुई मौत, मौत के बाद कुआं में डाला शव। वहीं परिजनों ने आरोपी को बांध कर रखा ,मौका मिलते ही फरार हुआ आरोपी। परिजनों ने ढूंढकर पुलिस को दी घटना की सूचना। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल। घटनास्थल पर शराब की भट्ठी दे रही बड़े पैमाने पर अवैध देसी शराब बनने की गवाही।

दरअसल मामला है कि मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के वनवर्षा आदिवासी टोला निवासी उत्तम मांझी का 40 वर्षीय पुत्र पंकज मांझी की कल देर शाम पहाड़ी क्षेत्र के एक कुआं से शव बरामद हुआ है। मृतक की पत्नी समरी देवी ने बताया कि मेरा पति झोपड़ी बनाने का काम करते थे।कल दिलीप मांझी का झोपड़ी बना रहे थे उसी दौरान दिलीप मांझी अपने साथ शराब पीने के लिए पहाड़ी की तरफ लेकर गए। वहीं देर शाम तक जब पंकज मांझी वापस नहीं आए तो हम लोगों ने दिलीप मांझी से पूछा तो वह उल्टा झगड़ा करने लगा। जिसके बाद हम लोगों ने खोजबीन करना शुरू किए तो पहाड़ी की तरफ कुआं के पास उनका चप्पल मिला।

जिसके बाद कुछ लोगों के द्वारा कुआं में घुसकर तलाशी लेने पर बॉडी मिली। जिसके बाद हम लोगों ने दिलीप मांझी को बांधकर रखा लेकिन देर रात वह किसी तरफ फरार हो गया। उन्होंने बताया कि मुझे चार बच्चे हैं जिसमें दोनों बेटी बड़ी है जबकि दोनों बेटे छोटे छोटे हैं।उन्होंने बताया कि क्या मेरे पति की पिटाई कर उसकी हत्या की गई इसकी जानकारी नहीं है। वहीं घटनास्थल के पास बड़े पैमाने में देसी शराब बनाने के उपकरण , जावा महुवा आदि बिखरा पड़ा है जिससे साबित होता है कि बरियारपुर थाना क्षेत्र में अभी भी बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार हो रहा है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment