कांबरिया पर दिखा राजनीतिक रंग का अनोखा संगम, राजद विधायक कांधे पर कांवर लेकर चले देवघर, तो दूसरी तरफ यूपी के कांवरिया योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों से सजा कंबर लेकर चले बाबाधाम

Share With Friends or Family

मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ पर राजनीति रंग का भी अनोखा संगम देखने को मिला । एक और जहां राजद विधायक कांधे पे कांवड़ लिए अपने सहयोगियों के साथ पैदल बाबा धाम जाते दिखे तो दूसरी और उत्तर प्रदेश से आए कांवरिया के द्वारा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के तस्वीरें और उसके संदेश के साथ बाबा नगरिया जलाभिषेक करने जाते दिखे । यू कहें तो बाबा की महिमा ही एसी है जिसमे सभी नतमस्तक है।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल बाबा की भक्ति में कई नेता मंत्री विधायक भी सारे सुख सुविधा को छोड़ 105 किलो मीटर पैदल चल बाबा नगरिया बाबा को जलाभिषेक करने जाते दिखते है। ऐसा ही कुछ नजारा उस समय देखने को मिला जब बिहार राज्य के बेतिया के राजद एमएलसी सौरभ कुमार अपने दल बल के साथ कंधे पे कांवड़ लिए मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ पर बाबा धाम जाते दिखे। पूछने पर कहे सूबे के विकास को लेकर वे बाबा धाम जा रहे है । साथ ही बताया की आज सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रहे सरकार का कमाल है की कांवरिया पथ पर कांवरियों को इतनी अच्छी सुविधा मिल रही है।

तो वहीं मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ पर यूपी के मऊ जिला से आए एक कांवरियों का जत्था के द्वारा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों से सजा कांवर ले बाबा नगरिया की और चल पड़े है । पूछने पर अमन बम ने बताया की बाबा भोलेनाथ की तस्वीर के साथ साथ योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाकर बाबा भोले को जलाभिषेक करने जा रहे हैं बाबा योगी आदित्यनाथ की लंबी उम्र की कामना करने को लेकर बाबा बैजनाथ धाम जलाभिषेक करने जा रहे हैं। लगातार हम लोग 7 वर्षों से बाबा भोले की तस्वीर के साथ-साथ योगी आदित्यनाथ की भी तस्वीर लेकर देवघर जलाभिषेक करने जाते हैं।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को डीएम ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

Picsart 23 07 17 11 48 59 762

वही मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ पर उस समय लोग आश्चर्यचकित रह गए जब जब गेरुआ वस्त्र धारण कर बाबा नगरिया जा रहे कांवरियों के बीच एक हरा रंग का वस्त्र पहने सीने पर लालू यादव और तेजस्वी यादव का फोटो लगाए और सर पर राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन को धारण किए डाक बम बन बाबा धाम जाता एक दिखा अनोखा कांवरिया, । जिसे हर कोई बड़े गौर से देख रहा था। डाक कांवरिया के चलते चलते जब जानकारी लि गई तो पता चला की सुबोध कुमार और उसके अन्य साथी मसौढ़ी जिला से आए

और तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बने इसी कमाना को ले वे इस तरह के वस्त्र धारण कर राजद के रंग में रंग माथे पर लालटेन धारण कर सीने पर लालू यादव और तेजस्वी का फोटो लगा डाक बम बन बाबाधाम जा रहे है । चलते चलते तेजस्वी यादव के फैन सुबोध कुमार ने बताया वे बाबा से मन्नत मांगने जा रहे है की तेजस्वी भैया का बिहार का मुख्यमंत्री बना दे । और उनका मन्नत पूरा होता है तो वह सावन के चारों सोमवारी को जल चढ़ाने बाबाधाम जायेगें वो भिंडाक बम बन।

Share With Friends or Family

Leave a Comment