मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर में डायन का आरोप लगाकर एक महिला के साथ की जमकर मारपीट, महिला कि हालात गमभीर, इलाज के लिए घायल महिला को मुंगेर सदर अस्पताल मे कराया गया भरती।
दरअसल आज हमलोग 21वी सदी में है बावजूद इसके हमलोग दकियानूसी और अन्धविस्वाश के पचड़े से नहीं निकल पाए है,जिसका कारण ये है कि आज महिला को डायन बता कर उसे प्रताड़ित किया जाता है इतना ही नही उसके साथ मारपीट भी की जाती है ऐसा ही एक मामला मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के गोबड्डा पंचायत के टांड़ी गांव में देखने को मिला जहां पर एक महिला को डायन बताकर पड़ोसी द्वारा बेरहमी से पीटने एवं प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला को परिजनों के द्वारा हवेली खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है .जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है .पीड़ित महिला टांड़ी गांव निवासी यदुनंदन बिंद की पत्नी आशा देवी ने बताया कि वो बहियार से घर जा रही थी कि तभी अचानक रास्ते में मंगल बिंद की पत्नी ने मुझे रोका और कहा कि तुम डायन हो . तुमने तंत्र-मंत्र करके मेरे बेटे को पगला दिया है . मेरे विरोध करने पर उसने ईट से मेरे सर और नाक पर मार कर मुझे घायल कर दिया .जिससे मैं लहूलुहान हो गई. वही इलाज कर रहे चिकित्सक अजीत सिंह ने बताया कि महिला के सर और नाक पर गंभीर चोटे आई है। इलाज चल रहा है।