मुंगेर के बीच बाजार में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने 2 लोगों को गोलियों से भूना, हुई दोनों की मौत

Share With Friends or Family

मुंगेर में हथियारबंद अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारकर की हत्या। हत्या कर अपराधी फायरिंग करते मौके से हुआ फरार, हत्या से इलाके में दहशत का माहौल। सूचना पर पहुंची एसडीपीओ सहित कई थानों की पुलिस। घटनास्थल से कई खोखा किया बरामद। हत्या का कारण स्टैंड विवाद बताया रहा है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर पुलिस कर रही है कैंप

Picsart 23 06 13 22 35 40 207

दरअसल मुंगेर के एनएच-80 पर स्थित बरियारपुर बाजार फिलिप हाई स्कूल के समीप जिला परिषद स्टैंड पर हथियारबंद अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मार कर दो लोगों की हत्या कर दी. थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर हत्या करने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गया. इधर फायरिंग के कारण बाजार में भगदड़ मच गयी और आम लोगों के साथ ही दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर इधर-उधर भागने लगे. जबकि एनएच-80 पर वाहनों का परिचालन बिल्कुल ठप हो गया. मृतक की पहचान गांधीपुर निवासी पंकज कुमार मंडल एवं रंजन सिंह के रूप में हुई. हत्या का कारण स्टैंड विवाद बताया रहा है।

वही बताया जाता है कि मंगलवार को किसी ने फोन कर गांधीपुर निवासी शिवदानी मंडल के पुत्र पंकज कुमार मंडल को जिलापरिषद स्टैंड बुलाया. पंकज अपने ग्रामीण मित्र स्व. दिलीप सिंह के पुत्र रंजन सिंह के साथ मोटर साइकिल से स्टैंड पहुंचा. जहां झोपड़ी में बैठ कर सभी लोग बातचीत कर रहे थे, इसी बीच अपराधियों ने पंकज कुमार मंडल के सिर में गोली मार दिया. रंजन भागने लगा तो अपराधियों ने उसे भी गोली मार दिया. गोली उसके गर्दन में लगी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद तीन मोटर साइकिल पर सवार होकर सभी अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में पुलिस पर हमला करने के मामले में मुखिया पति सहित दो गिरफ्तार

मृतक पंकज कुमार मंडल आरपीएफ एवं रंजन सिंह सीआरपीएफ की नौकरी छोड़ कर गांव पर ही रहता था. इधर फायरिंग के कारण बाजार में भगदड़ मच गयी और लोग इधर-उधर भागने लगे. जबकि एनएच-80 पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया. दुकानदार दुकान बंद कर भाग खड़े हुए. फायरिंग की आवाज सुन कर बरियारपुर थाना पुलिस दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंची. जहां कई खोखा पुलिस ने बरामद किया. दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

वही इस मामले मुंगेर पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि बरियारपुर जिला परिषद स्टैंड में अपराधियों ने दो लोगों की गोली मार हत्या कर दिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। वही सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. जो हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment