मुंगेर पुलिस ने गंगा पार दियारा में संचालित देशी महुआ शराब की कई शराब की भट्ठीयों को किया ध्वस्त। और साथ ही पन्द्रह सौ लीटर फुला हुआ महुआ भी किया विनष्ट, कई सामानों को पुलिस ने किया जब्त। नया साल से पहले पुलिस किया कार्रवाई से शराब माफियाओं में मचा हड़कंप।
दरअसल मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने देशी शराब की गुप्त सूचना पर गंगा पार सीताचरण दियारा में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की। इस दरम्यान गंगा किनारे संचालित देशी महुआ शराब की कई भट्ठी को ध्वस्त करते हुए पुलिस ने शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाला प्लास्टिक का 03 ड्रम, और दो डब्बा सहित स्टील का बर्तन आदि को जब्त किया है।
और वही जमीन के नीचे ड्रम में फुलाया जा रहा 1500 लीटर जावा महुआ को भी पुलिस ने मौके पर ही विनष्ट कर दिया। वही इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गंगा पार सीताचरण दियारा में गंगा किनारे संचालित देशी महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया गया है। पुलिस ने मोटर वोट की सहायता से गंगा पार सीताचरण दियारा पहुंची।
इस दरम्यान पुलिस के आने की भनक लगने पर दियारा का फायदा उठाकर शराब निर्माता भागने में सफल रहे। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में अज्ञात के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है। कोई नया साल से पहले मुफस्सिल थाना पुलिस के द्वारा गंगा पार दियारा में की गई या कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।