मुंगेर के नगर भवन में आज nda कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंत्री मंगल पांडेय , पूर्व मंत्री राम कृपाल यादव , सहित पांचों घटक दल के नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि महागठबंधन को अगर वोट दीजियेगा तो विकास सोनिया गांधी और लालू परिवार का होगा। और राहुल तेजस्वी को देश की चिंता नहीं है। उन्हें घुसपैठ करने वालों की चिंता है। घुसपैठियों को कैसे बचाया जाय उसकी चिंता है।
कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास
दरअसल मुंगेर विधानसभा सभा क्षेत्र के नगर भवन में आयोजित nda कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री, विधायक और नेताओं ने कार्यकर्ताओं में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया। तो मुख्य अतिथियों ने विरोधियों को आड़े हाथ लेते महागठबंध पर कड़ा जुबानी प्रहार किया।
विरोधियों पर जुबानी हमला
मुख्य अतिथि बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अभी की सरकार सभी के विकास की बात करती है । इस सरकार में लोगों को विकास होता दिख रहा है। और यही विकास के कारण विरोधी विकास के मुद्दे को लेकर बात नहीं करती है। राहुल और तेजस्वी जनता को बरगलाने का काम कर रही है। महागठबंध के मंच से प्रधानमंत्री की मां के विषय में अपशब्द कहा जा रहा है । उनके द्वारा जनता में भ्रम फैलाया जा रहा है की वोट चोरी हो रही है। में बताना चाहता हूं कि किसी की वोट चोरी नहीं हुई है। इसे राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है। भ्रम फैलाने के बहुत कोशिश होंगे। पर उस में हमें नहीं फंसना है। और हर घर तक nda की पहुंच बनानी है। तो पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि राहुल तेजस्वी यात्रा कर रहे है। इनको और महागठबंधन को वोट नहीं करना है। और इनको वोट दीजियेगा तो विकास सोनिया गांधी और लालू यादव के परिवार का विकास होगा ।
जहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जनता की चिंता करते है तो राहुल और तेजस्वी यादव घुसपैठियों की चिंता करते है। घुसपैठियों को कैसे बचाया जाय उसकी चिंता करते है। वही कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों की संख्या में nda के कार्यकर्ता मौजूद रहे।