मुंगेर विधानसभा में बीजेपी का बड़ा खेल, सिटिंग विधायक प्रणव यादव का टिकट कटा, पुराने कार्यकर्ता कुमार प्रणय को मिला मौका, जानिए भाजपा ने नए चेहरे को क्यों दिया मौका

Share With Friends or Family

मुंगेर विधानसभा सीट से बीजेपी ने इस बार बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। जहां पार्टी ने सीटिंग विधायक प्रणव यादव का टिकट काटकर पुराने और समर्पित कार्यकर्ता कुमार प्रणय पर भरोसा जताया है। तो वही इस फैसले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, वहीं मुंगेर से कुमार प्रणय को टिकट मिलने की घोषणा होते ही उनके समर्थकों और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।

मुंगेर विधानसभा में बीजेपी का बड़ा राजनीतिक दांव

दरअसल बीजेपी ने मुंगेर विधानसभा में बड़ा राजनीतिक संदेश देते हुए इस बार सीटिंग विधायक को हटाते हुए संगठन के प्रति पुराने समर्पित कार्यकर्ता को मौका दिया है। मुंगेर जिला के तारापुर निवासी कुमार प्रणय, जो पार्टी से 1984 से जुड़े हुए हैं, उन्होंने भाजपा के प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाली है। इनमें जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और अन्य संगठनात्मक भूमिकाएँ शामिल हैं। कुमार प्रणय का राजनीतिक सफर बेहद सशक्त रहा है। उनका परिवार लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक कार्यों से जुड़ा रहा है। वे तारापुर पंचायत के मुखिया भी रह चुके हैं, और उनका परिवार लगातार 20 वर्षों तक पंचायत का नेतृत्व करता रहा है। व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो कुमार प्रणय के पिता भोला प्रसाद चौधरी, माता मीरा चौधरी, पत्नी और दो बच्चे हैं। वे पेशे से पेट्रोल पंप के मालिक हैं और एक सक्रिय समाजसेवी के रूप में क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखते हैं। वही शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो वे एम.ए. (MA) तक शिक्षित हैं। और बीजेपी के इस कदम को पार्टी के भीतर पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की दिशा में एक बड़ा संदेश माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें :  पूर्व IPS शिवदीप लांडे 16 अक्टूबर को जमालपुर से करेंगे नामांकन, ‘हिंद सेना’ लड़ेगी चार सीटों पर बिहार विधानसभा का चुनाव

कुमार प्रणय ने यह बताते हुए काफी भावुक हो गए कि उन्हें पता भी नहीं था कि उन्हें बीजेपी ने मुंगेर विधान सभा चुनाव के लिए प्रत्याशी के रूप में चुन लिया है। जब टीवी पर उनका नाम चलने लगा तो उन्हें पता चला । ये भाजपा की खूबसूरती है कि वह अपने कार्यकर्ताओं को कभी नहीं भूलते है। और किसी भी कार्यकता को वे महत्वपुर पदों पर स्थापित कर देते है। आज उनके और उनके परिवार सहित पूरे मुंगेर के लिए गौरव का दिन है। की एक आम कार्यकर्ता को आज बीजेपी ने खास बना दिया है ।

मुंगेर में अब चुनावी मुकाबला अब दिलचस्प होगा

वहीं कुमार प्रणय के वृद्ध पिता भोला प्रसाद चौधरी ने बताया कि आज उनके बेटा का मेहनत काम आया है। तो समर्थकों ने भी उनके घर पहुंचकर फूलों का माला पहनाकर बधाई दी। और कहा कि भाजपा अपने समर्पित कार्यकर्ताओं को कभी नहीं भूलता है। मुंगेर में अब चुनावी मुकाबला और दिलचस्प होने वाला है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment