मुंगेर में तारापुर अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत क्लर्क की गोली मार कर हत्या, मुफस्सिल थानान्तर्गत ललमटिया के समीप बाइक सवार अपराधी ने कनपट्टी में गोली मारकर हत्या की घटना को दिया अंजाम । मौके पर हुई मौत । मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर का था निवासी, चार माह पूर्व सिविल सर्जन कार्यालय से ट्रांसफर होकर गया था तारापुर।
दरअसल मुंगेर के मुफस्सिल थानान्तर्गत ललमटिया कब्रिस्तान के समीप सोमवार की शाम 6.30 बजे दरियापुर निवासी बाइक सवार 50 वर्षीय राम प्रवेश सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। गोली बाएं साइड कनपट्टी में लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक तारापुर अनुमंडल अस्पताल में क्लर्क पद पर कार्यरत था। सोमवार की शाम ड्यूटी कर बस से वापस आकर जीएनएम स्कूल के समीप से बाइक लेकर घर लौट रहा था। तभी घात लगाए अपराधियों ने ललमटिया कब्रिस्तान के समीप गोली मार कर उनकी हत्या कर दी।
वही सूचना मिलने पर मुफस्सिल और पूरबसराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में डीएसपी सदर राकेश कुमार और एएसपी परिचय कुमार भी मौके पर पहुंचे और छानबीन आरंभ की। स्थानीय लोगों के अनुसार 02 अपराधी सफेद गमछा लगाकर ग्लैमर बाइक से ब्लॉक की ओर से आए थे और घटना को अंजाम देने के पश्चात जीएनएम स्कूल की ओर भाग गए। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक प्रतिदिन दरियापुर से बाइक लेकर ड्यूटी के लिए निकलते थे। बाइक जीएनएम स्कूल के समीप किसी के यहां खड़ा कर बस से तारापुर जाते थे और लौटते समय जीएनएम स्कूल के समीप से बाइक लेकर घर लौटते थे।
सोमवार की शाम भी वह अपनी बजाज कावासाकी बाइक संख्या बीआर08-8212 लेकर घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी। मुफस्सिल थानाध्यक्ष दलजीत झा ने बताया कि हत्या के कारणों का स्पष्ट पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस मामले में तहकीकात कर रही है। फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।घटना के बाद पत्नी प्रतिमा सिंह और दो बेटों सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का दोनो पुत्र ऋषभ और िऋतिक कुमार इंजीनियरिंग की पढ़ाई बाहर रह कर करता है। दोनों अभी छुटिटयों में घर आया था।
इस संबंध में एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि गोली मार कर एक व्यक्ति की हत्या की गई है, मृतक की पहचान दरियापुर निवासी राम प्रवेश सिंह के रूप में हुई है जो तारापुर अनुमंडल अस्पताल में क्लर्क था। स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार दो अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने घटना को ले सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा की अपराध के ग्राफ में वृद्धि हुई है । सरकार दीवासपन देखने में और अपराधी बेकाबू हो गए है।