विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में देश के विभिन्न हिस्सों से कांवरिया लगातार सुल्तानगंज पहुंच रहे हैं। कांवरिया का सैलाब सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक के लिए मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ होते हुए पैदल जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल प्रत्येक वर्ष बाबा धाम की यात्रा पर पैदल निकलते हैं। वही आज उनका काफिला भी बाबा धाम की ओर अग्रसर था। उन्होंने कहा कि कच्ची कांवरिया पथ एनडीए सरकार की ही देन है। मार्ग में जो सुविधा होनी चाहिए वह नहीं है। लाखों लाख की संख्या में अंतरराष्ट्रीय स्तर के भक्त भी बाबा धाम जाते हैं।
तैयारी उसको ध्यान में रखकर तरीके की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज से जब लोग गंगाजल लेकर चलते हैं तो मार्गीय सुविधा का ध्यान उनके मन मस्तिष्क में नहीं होता है। भगवान भोलेनाथ पर जलार्पण किस प्रकार से हो, सारा ध्यान इस पर केंद्रित होता है । कांवरिया श्रद्धालुओं को इस बात की कोई शिकायत नहीं होती है कि उन्हें क्या सुविधा प्रदान की जा रही हैं । वह अपने परिवार राज्य और देश की जनता की खुशहाली की कामना से कई वर्षों से पैदल बाबा रावणेश्वर बैद्यनाथ, बाबा बासुकीनाथ को जलार्पण करने जाते हैं। बाबा सभी का कल्याण करते हैं।