भाजपा सांसद मनोज तिवारी 30 वर्षों बाद कावड़ लेकर पैदल गए बाबाधाम, उसने मांगी ये मन्नत

Share With Friends or Family

भोजपुरी स्टार सह दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी कंधे पर कांवड़ लिय मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ होते बाबा धाम जाते दिखे। उन्होंने के कहा बिहार में एक बार फिर nda की सरकार बने इसी कामना को लेकर वे बाबाधाम जा रहे है। साथ ही कहा कि बिहार की जनता उन लोगों के पास नहीं जाना चाहती है जो पेट भरने और अपराध की दुनिया के लिए जाने जाते है ।

दरअसल 30 सालों के बाद एक बार पुनः मन में बाबा के प्रति आस्था की लिए अभिनेता , गायक और वर्तमान में दिल्ली में भाजपा कोटे से सांसद मनोज तिवारी भगवा वस्त्र धारण किए कंधे पे कांवड़ लिय अपने सहयोगियों और अंगरक्षकों के साथ मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ होते बाबा नगरिया बाबाधाम देवघर जाते दिखे।

उन्होंने ने मीडिया से कहा कि वे 30 साल बाद पुनः बाबा धाम जा रहे है । बाबाधाम जाने का जो अनुभव है वो शब्दों में बयान नहीं कर सकते है । उन्होंने कहा कच्ची कांवरिया पथ पर कांवरियों के लिए काफी अच्छा व्यवस्था किया गया है इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बहुत धन्यवाद देना चाहते है ।

उसने कहा धार्मिक मकसद से कावड़ लेकर नहीं निकले

साथ ही बताया किया बिहार में एक बार पुनः nda की सरकार बने इसी कामना के साथ वे बाबाधाम जा रहे है । साथ ही कहा कि nda ने बिहार को सजा दिया है । अब फिर बिहार एक नई उड़ान चाहता है । मनोज तिवारी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी यह यात्रा सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि राजनीतिक है। वे बाबा से बिहार में NDA सरकार फिर से बनने की प्रार्थना करने जा रहे है।

इसे भी पढ़ें :  सुल्तानगंज - कटोरिया रेल लाइन का काम होगा शुरू, असरगंज, तारापुर बेलहर होकर गुजरे की रेल लाइन, सरकार ने दी मंजूरी, इतने करोड होंगे खर्च

मन्नत में मांगी NDA सरकार

बिहार में इस बार nda की सरकार बनेगी अब बिहार की जनता उन लोगों के पास नहीं जाना चाहती है जो अपने पेट भरने और अपराध की दुनिया के लिए जाने जाते है ।

अंत में उन्होंने कहा कि भोले बाबा सबका भला करें

Share With Friends or Family

Leave a Comment