मुंगेर पहुंचे मालदा के डीआरएम विकास चौबे, जमालपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण। और कहा 2023 के अंत तक में ही महानगरों की तरह जमालपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, तैयारी जोड़ो पर, डीआरएम ने तैयारी का लिया जायजा।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मालदा रेल मंडल के डीआरएम विकास चौबे ने यात्री सुविधाएं बढ़ाने एवं सवारी गाड़ियों को रफ्तार देने व संरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए जमालपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं में किसी प्रकार की कोई कमी न रहने का निर्देश भी संबोधित विभाग के कर्मियों को दिया। इस दौरान उन्होंने जंक्शन का व्यापक निरीक्षण कर यात्री सुख सुविधाओं का भी जायजा लिया।
विभिन्न विकास योजनाओं के कार्यों की प्रगति देखी । डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जंक्शन पर चल रहे कार्यों की प्रगति को भी बारीकी से देखा। इसके अलावा डीआरएम ने आरपीएफ की पुरानी बिल्डिंग का भी जायजा लिया। कहा भवन निर्माण का कार्य यहां अब जल्द आरंभ करें। डीआरएम ने कहा कि इसी साल 2023 में ही जमालपुर रेलवे स्टेशन महानगरों की तरह दिखने लगेगा। जंक्शन पर 10 करोड़ रुपए की लागत से कायाकल्प का कार्य करवाया जा रहा है।
वही यात्री सुविधाओं का पूरा पूरा ख्याल भी रखा जा रहा है। बुजुर्गो एवं दिव्यांगो का विशेष ख्याल रखा गया है। कार्य ससमय पूर्ण हो इसको लेकर कार्यों की लगातार साप्ताहिक मानिटरींग भी की जा रही है।