मुंगेर में आंगनबाड़ी का प्रोत्साहन राशि देने के नाम पर ठगी, साइबर ठगों ने उड़ा लिए इतने रुपए

Share With Friends or Family

मुंगेर में आंगनबाड़ी का प्रोत्साहन राशि के नाम पर 32600 रुपए की ऑनलाइन ठगी। पीड़ित ने मुंगेर साइबर थाना में आवेदन देकर लगाई पुलिस से गुहार। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

दरअसल मुंगेर में साइबर अपराधियों ने जिले के हवेली खड़गपुर थाना अंतर्गत अग्रहण निवासी मजदूर चंदन ठाकुर के एक्सिस बैंक के अकाउंट से आंगनवाड़ी का प्रोत्साहन राशि भेजने के नाम पर की 32 हजार 600 रुपए की ऑनलाइन ठगी साइबर अपराधियों ने कर ली। पीड़ित चंदन ठाकुर ने इस संबंध में साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करने के बाद मुंगेर साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है।

जिसमें बताया है कि 16 दिसंबर को उसके मोबाइल पर फोन आया जिसमें बताया गया की आंगनवाड़ी में उसकी पुत्री रिमझिम कुमारी का प्रोत्साहन राशि आया हुआ है। लेकिन आंगनवाड़ी में दिए गए उसकी पत्नी साक्षी कुमारी का बैंक अकाउंट क्लोज बताने के कारण राशि उनके अकाउंट में नहीं जा पा रही है। साइबर ठग ने व्हाट्सएप कॉल कर फोन पर पूछताछ कर सारा प्रक्रिया बताया और जैसे-जैसे बताया वैसे-वैसे चंदन करता चला गया।

इस बीच दो बार में 32600 रुपया उसके एक्सिस बैंक के अकाउंट से निकासी हो गया। जिसके बाद पीड़ित के द्वारा अपने साथ हुए ठगी का पता चला । और उसने इस मामले में मुंगेर साइबर थाना में मामला दर्ज करवाया है। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment