मुंगेर में पानी को लेकर मारामारी, आपस में भिड़े लोग

Share With Friends or Family

मुंगेर के तारापुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 गोगाचक में नल जल से पानी नही मिलने पर दर्जनों लोग ने पीएचईडी के द्वारा वार्ड में लगाये गये एक चापाकल पर पानी लेने के दौरान आपस में एक दूसरे से बुरी तरह उलझ गये। लोग पहले पानी लेने के लिए चापाकल पर एक दूसरे के बाल्टी को हटाते दिखे। लाइन में बिना लगे कुछ लोगों द्वारा पानी पहले लेने के किये जा रहे मनमानी से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। जिससे चापाकल पर पानी लेने को लेकर पहुंची गांव घर की बहू बेटी उत्पन्न स्थिति से सहम गई।कुछ महिलाएं दशहत से बीना पानी लिये ही खाली बाल्टी लेकर घर चली गई तो कुछ महिलाएं पानी लेने के लिए चापाकल पर मौजूद लोगों से निवेदन करने लगी।लेकिन पानी लेने में हुए विवाद से आक्रोशित लोग इनकी एक ना सून रहे थे।

पानी के लिए आपस में लड़ाई झगड़ा होने की खबर पर संबंधित वार्ड के पार्षद सन्नी कुमार मौके पर पहुंच कर किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।महिलाओं को सर्वप्रथम लाइन में लगकर पानी लेने का अनुरोध उपस्थित लोगों से किया।
मामले को लेकर वार्ड पार्षद सन्नी ने बताया कि गर्मी के दस्तक देते ही वार्ड म़ें जल संकट की स्थिति उत्पन्न होने लगी है।पूरे वार्ड में लगभग एक सौ घर को नल जल कनेक्सन का लाभ नहीं मिला है। वार्ड में पीएचईडी विभाग के द्वारा लगाये गये चापाकल से लोग पानी भरकर अपने अपने घर ले जाते हैं।दिनभर चापाकल पर पानी लेने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है।

इसे भी पढ़ें :  फेसबुक पर लड़कियों से दोस्ती कर उसे प्रेम जाल में फंसा बनाता था अश्लील वीडियो, और करता था ब्लैकमेल, मुंगेर पुलिस ने कोलकाता से किया गिरफ्तार

वही वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा वार्ड वासियों को पेय जल उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया जलमीनार फेल है। वार्ड वासियों के जिन घरों में नल जल का कनेक्शन देने के लिए जमीन के निचे पाइप बिछाया गया है । वह कई जगह फट गया है।जिससे जल का बरबादी होता है।लोगों के घर तक जल नहीं पहुंच पाता है।संबंधित जल समस्या के बाबत नगर पंचायत के बोर्ड में बात रखी गई है। यदि समय रहते समस्या के समाधान की ओर पहल नहीं किया जाता है तो आगे पड़ने वाले भीषण गर्मी में पानी की किल्लत भयावह रूप ले सकती है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment