मुंगेर में इंस्टा पर लाइव आकर युवक ने डीएसपी से लेकर एसपी तक को कर रहा गाली गलौज और गोली मारने का दे रहा है धमकी

Share With Friends or Family

मुंगेर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमे एक सिरफिरा युवक हाथ में हथियार लिए पुलिस प्रशासन के डीएसपी से लेकर एसपी तक को गाली गलौज कर रहा है। दरअसल जब इस वीडियो के बारे में जानकारी ली गई तो यह वीडियो मुंगेर जिला के 50 किलोमीटर दूर तारापुर प्रखंड अन्तर्गत हरपुर थाना क्षेत्र का है। जिसमे में एक युवक का हथियार लहराते हुए वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जो पुरे जिला में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

वही सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो तीन दिनपूर्व का बताया जा रहा है। जिसमें युवक अपने हाथ में देशी कट्टा लहराते हुए मुंगेर के आरक्षी अधीक्षक और तारापुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को खुलेआम गाली गलोंज करते हुए गोली मारने की बात धमकी भरे अंदाज में कर रहा हैं .वीडियो को बनाते हुए लाईव किया गया हैं और अपने वीडियो में युवक पुलिस पदाधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप भी लगा रहा हैं। वायरल वीडियो में युवक अपने आपको महादलित परिवार का बताता हैं।

इस संबंध में जब तारापुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार से पुलिस का पक्ष जानना चाहा तो उन्होने कहा कि पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही हैं पुलिस किसी भी कार्य को कानून के दायरे में रहकर करती हैं और वीडियो की जांच के बाद सही पाये जाने पर ऐसे कुकृत्य करने एवं समाज में भय का माहौल बनाने वाले पर विधि सम्मत कारवायी की जायेगी.क्षेत्र के बुद्विजीवी कहते हैं कि दो दिन से यह वीडियो वायरल हो रहा हैं बाबजूद अब तक पुलिस जांच ही कर रही हैं और वायरल करने वाले की ना तो गिरफ्तारी हुई हैं और ना ही पुलिस पुछताछ ही कर रही हैं . हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि मुंगेर लाइव नही करता है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment