दरअसल मध्य प्रदेश के महू में एक कार्यक्रम के दौरान महाकुंभ मेले पर दिए बयान को लेकर मुंगेर व्यवहार न्यायालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। यह परिवाद सदर बाजार जमालपुर निवासी मनीष कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दाखिल किया है।
इसमें कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 27 जनवरी 2025 को मध्य प्रदेश के महू में सनातन धर्म के महाकुंभ व आस्था को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। उन्होंने सनातन धर्म को विश्वस्तर पर बदनाम करने का प्रयास किया है। परिवादी की और से यह वाद दायर करवाया है। जिसका कंप्लेन नंबर 90 /25 है।
इस मामले में अधिवक्ता ने बताया कि उनके मुवक्किल मनीष कुमार के द्वारा मल्लिकार्जुन के सनातन के खिलाफ दिए बयान से काफी आहट हुए है। जिसके बाद परिवाद दर्ज किया गया । जिसकी अगली सुनवाई 11 फरवरी को है ।