मुंगेर में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

Share With Friends or Family

मुंगेर में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोलीमार कर की हत्या, हत्या से इलाके में फैली सनसनी। वही हत्या के कारणों का अब तक नहीं चल पाया है पता, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल और पुलिस मामले में छानबीन में जुटी।

दरअसल मुंगेर में बीती रात टेटिया बम्बर थाना से महज डेढ़ दो सौ गज कि दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने कुशवाहा टोला निवासी अमर ज्योति उर्फ मनीष नामक युवक को गोलीमार कर उसकी हत्या कर दी, हत्या के कारणों का अभी पता नही चल पाया है।मृतक मनीष जूता चप्पल कि दुकान चलाया करता था एक साल पूर्व ही इसने जूता चप्पल कि दुकान खोली थी,इसके परिजनों व ग्रामीणों कि माने तो बीती रात लगभग साढ़े दस बजे इसके मोबाइल पर किसी का फोन आया था, फोन आने के बाद ये घर से निकला था।

उसके बाद ये घर नहीं लौटा और सुबह हुई तो ग्रामीणों ने इसके शव को मिया बहियार के एक खेत मे पाया जिसके बाद लोगों ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर मामले के छानबीन में जुट गई और शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है,पुलिस ने जांच पड़ताल के क्रम में घटना स्थल से नाइन एम एम पिस्टल का 3 खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।इसमें गौरतलब बात ये है कि हत्यारों ने युवक कि हत्या के बाद उसका मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए।

इसे भी पढ़ें :  अवैध हथियार निर्माता के खिलाफ मुंगेर से पूर्णिया तक पुलिस की कार्रवाई, अब तक दस तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद जानिए

वही मृतक के पिता भरत प्रसाद सिंह एक राज मिस्त्री है उन्हें 3 बेटे थे जिसमें सबसे बड़ा ये है और इसका परिवार मुख्य रूप से इसी पर आश्रित था। वही परिवार बालों का रो रो कर बुरा हाल है। तो वही पुलिस पूरे मामले जांच कर रही है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment