इस समय की सबसे बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है। जहां ई रिक्शा चालक की अपराधियों ने हत्या कर शव को बगीचा में फेंका दिया है। जिसको लेकर इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं सुबह लोगों ने देखा तो उसके परिजन और पुलिस को इस बात की सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
यह पूरा मामला मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर का है। जहां आज सुबह स्थानीय लोगों ने संदलपुर के लड़का स्कूल के बगल में आम के बगीचे में एक युवक का शव को देखा। जिसके शव के सर पे तीन गोली मारकर हत्या की गई थी। वही हत्या की खबर इलाके में सनसनी की तरह फेल गया।
जिसके बाद इस की सूचना कासिम बाजार थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा और स्थानीय लोगों के द्वारा जब शव का शिनाख्त किया गया तो मृतक की पहचान कसीमबाजा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी स्वर्गीय राजू साव का बड़ा लड़का 26 वर्षीय आशीष कुमार के रूप में हुआ । जो भाड़े पर ई रिक्शा चलाने का काम करता था।
सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है । परिजनों का रो रो के बुरा हाल है । मृतक का जीजा ने बताया की उसका साला भाड़ा पे ई रिक्शा लेकर चलाने का काम करता था । और बीती रात वह ई रिक्शा उसके मालिक शास्त्री नगर निवासी मसूदन के यहां ई रिक्शा को लगाकर वहां से घर जाने के लिय निकला था । पर रात भर वह घर नहीं पहुंचा और सुबह उसकी हत्या की खबर मिली।
साथ ही बताया की मृतक बहुत ही शांत स्वभाव का था। उसकी इस तरह से निर्मम हत्या किस ने कर दी और क्यों कर दी इसका इन लोगों के पास कोई जानकारी नहीं है। बरहाल मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जा में लेकर मामले की जांच में जुट गई है ।वही हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।