मुंगेर में युवक की हत्या कर शव को फेंका, पहुंची पुलिस, परिवार बोले

Share With Friends or Family

मुंगेर के रामनगर थाना क्षेत्र के सुरंग के पास पहाड़ी पर मिले शव का हुआ पहचान। मृतक युवक असरगंज थाना क्षेत्र के मासूमगंज निवासी ब्रह्मदेव साव का 21 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार है। परिजनों ने कहा कि उसके बेटे का अपहरण कर हाथ पैर बांधकर हत्या की गई है। गांव के ही एक लड़की और उसके पिता और पति पर मृतक युवक रौशन का अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल मुंगेर जिला अंतर्गत नया राम नगर थाना क्षेत्र के देशली स्थान के बनरघर कोल पहाड़ी पर रविवार को एक 21 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पुलिस को मिला था। जिसका पैर बंधा था और शरीर पर काफी चोट का भी निशान था, वही शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। और उस दिन शव की पहचान नहीं हो पाई थी। लेकिन अब उस शव की पहचान कर ली गई है। मृत युवक असरगंज थाना क्षेत्र के मासूमगंज निवासी ब्रह्मदेव साव का 21 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार है।

परिजनों के अनुसार 16 दिसंबर को एक फोन आने के बाद मृतक युवक घर से निकल गया था। और तब से लेकर अब तक वह घर नहीं लौटा था। और अब शव मिलने की सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों के द्वारा कपड़ा चप्पल और हाथ में पहने कड़ा से युवक की पहचान की। वहीं पुलिस के द्वारा भी मृतक के मोबाइल नंबर को खंगाला गया तो मोबाइल पर गांव कि ही एक लड़की का काफी बार फोन किया नंबर भी मिला है और 16 तारीख को भी अंतिम बार जिस नम्बर से लास्ट कॉल था। वह गांव के उसी लड़की का नंबर था।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर के बीच बाजार में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने 2 लोगों को गोलियों से भूना, हुई दोनों की मौत

जिसके बाद पुलिस सभी बिंदु पर जांच के लिए जुट गई है। वही F.S.L .की टीम के द्वारा भी जांच करवाया गया है। मृतक युवक तीन भाई व तीन बहन में तीसरे नंबर पर था और इस माह के 20 दिसम्बर को वह दिल्ली काम करने के लिए जाने वाला था। पर इसी बीच उसकी हत्या हो गई। परिजनों ने बताया कि गांव के ही निरंजन सिंह की बेटी मधु से इसकी बात होती थी। जबकि मधु की शादी हो गई है। और बताया कि पुलिस ने जो कॉल डिटेल निकाला है।

काफी बार मधु का ही फोन से बात हुआ है और अंतिम बार भी मधु से ही उसकी बात हुई थी।वहीं परिजनों ने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि मधु और उसके पिता निरंजन सिंह और पति निरंजन यादव के द्वारा ही उसके बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। अब परिजन पुलिस प्रशासन से हत्यारे की गिरफ्तारी और उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग कर रहे है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment