मुंगेर में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता 2023 का किया उद्घाटन

Share With Friends or Family

मुंगेर में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता 2023 का किया उद्घाटन। प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने एवं अन्य कार्यो के लिए सुभ्रांशु शेखर की टिम को मिले 54 पुरूस्कार।

Picsart 23 03 13 19 44 57 117

दरअसल मुंगेर में किला परिसर स्थित पोलो मैदान में तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता 2023 का प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह,विशिष्ट अतिथि के रूप में रतन कुमार भगत सयुक्त निदेशक शषय मुंगेर प्रण्डल मुंगेर, अमरेन्द्र शाही ADM, यतेंद्र पाल सदर एस0डी0 ओ0 मुंगेर सहित कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता 2023 का आयोजन 12 मार्च से 14 मार्च 2023 तक के लिए किया गया है

उद्यानिक फसलों से संबंधित कृषकों में आपसी प्रतिस्पर्द्धा को बढ़ाने और उत्कृष्ठ उत्पादक कृषकों को पुरष्कृत करने के उद्देश्य से इस प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।फल,फूल,सब्जी,शहद,मशरू इत्यादि के कुल 14 वर्ग के 65 शाखा अंतर्गत मुंगेर, लखीसराय,शेखपुरा,जमुई,बेगूसराय एवं खगड़िया के कृषकों ने हिस्सा लिया।इस प्रदर्शनी में प्रथम,दुतीय एवं तृतीय पुरस्कार विजेताओ को क्रमशः दो हजार,डेढ़ हजार एवं एक हजार रुपये के साथ प्रमाण पत्र भी दिया जाए गा साथ ही सबसे ज्यादा पुरस्कार विजेता को श्रेष्ठ बागवानी घोषित कर पांच हजार रुपया पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा।इस प्रदर्शनी में सबसे अधिक पुरस्कार अनन्त एग्रो बॉयोटेक नर्सरी के प्रोपराइटर सुभ्रांशु शेखर की टिम को 54 पुरस्कार मिले है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment